Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government Scheme: 10 एकड़ जमीन मुफ्त देगी सरकार, बियाडा भूमि दर पर 50% छूट; जानिए क्या है स्कीम

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:05 PM (IST)

    औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने कई प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं। 100 करोड़ के निवेश पर 10 एकड़ और 1000 करोड़ के निवेश पर 25 एकड़ जमीन मुफ्त दी जाएगी। अन्य निवेशकों को भूमि दर पर 50% छूट मिलेगी। वित्तीय प्रोत्साहन के तीन विकल्प भी उपलब्ध हैं जिनमें ब्याज अनुदान और एसजीएसटी प्रतिपूर्ति शामिल हैं। यह पैकेज 31 मार्च 2026 तक मान्य है।

    Hero Image
    100 करोड़ के निवेश पर मिलेगी दस एकड़ जमीन: डीएम

    जागरण संवाददाता, शिवहर। बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत, उद्योग स्थापित करने के लिए पहली बार सौ करोड़ के निवेश पर दस एकड़ तथा एक हजार करोड़ के निवेश पर 25 एकड़ जमीन मुफ्त दी जाएगी। यह जानकारी डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित जागरूकता बैठक में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज के विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का वर्णन किया। कहा कि इस योजना के तहत अन्य निवेशकों के लिए बियाडा भूमि दर पर 50 प्रतिशत छूट भी उपलब्ध है। वित्तीय प्रोत्साहन के तीन विकल्प भी प्रस्तुत किए गए हैं।

    • पहले विकल्प में ब्याज अनुदान अधिकतम 40 करोड़ तक और एसजीएसटी प्रतिपूर्ति 100 प्रतिशत तक है।
    • दूसरे विकल्प में स्वीकृत परियोजना लागत का 300 प्रतिशत तक नेट एसजीएसटी प्रतिपूर्ति 14 वर्षों तक दी जाएगी।
    • तीसरे विकल्प में स्वीकृत परियोजना लागत का 30 प्रतिशत तक पूंजी अनुदान का लाभ लिया जा सकेगा।

    इस पैकेज के अंतर्गत रोजगार सृजन, निर्यात प्रोत्साहन, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उपयोग, और सीएफसी विकास प्रोत्साहन हेतु सहायता प्रदान की जाएगी। पात्र इकाइयों को आवेदन सिंगल विंडो क्लियरेंस पोर्टल के माध्यम से करना होगा। यह पैकेज 31 मार्च 2026 तक मान्य रहेगा।

    कार्यक्रम में अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट रामाकांत प्रसाद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शिवेंद्र कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रवि शंकर प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड सतीश कुमार सिंह, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा उद्योग विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

    डीपीआरओ अनुराग कुमार ने बताया कि जिले के 60 से ज्यादा उद्यमियों एवं निवेशकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner