Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्सव में डूबा इलाका, लगते रहे नारे, खूब उड़े गुलाल

    पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतगणना को लेकर शिवहर में सियासी पारा गरम रहा। अपने प्रत्याशियों की जीत की उम्मीद में समर्थक न केवल फूल माला बल्कि गुलाल लेकर भी मतगणना केंद्र नवाब हाईस्कूल के पास जमे रहे। यह बात अलग हैं कि बुधवार को चुनाव परिणाम के लिए समर्थकों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Dec 2021 01:31 AM (IST)
    Hero Image
    उत्सव में डूबा इलाका, लगते रहे नारे, खूब उड़े गुलाल

    शिवहर । पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतगणना को लेकर शिवहर में सियासी पारा गरम रहा। अपने प्रत्याशियों की जीत की उम्मीद में समर्थक न केवल फूल माला बल्कि गुलाल लेकर भी मतगणना केंद्र नवाब हाईस्कूल के पास जमे रहे। यह बात अलग हैं कि बुधवार को चुनाव परिणाम के लिए समर्थकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। जीत के बाद भी प्रशासन द्वारा आधिकारिक घोषणा काफी देर से किए जाने के चलते उहापोह की स्थिति रही। उधर, जैसे ही जीत की घोषणा हुई इलाका उत्सवी रंग में डूब गया और फिजा में लाल, हरा और गुलाबी गुलाल उड़ने लगा। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों के जयकारे लगाए और जमकर गुलाल उड़ाए। बाहर निकलते ही फूल माला से भव्य स्वागत किया। वहीं जीत का जश्न मनाया। साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में विजय जुलूस निकाल खुशी का इजहार करते रहे। मतगणना को लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखा। शहर में समर्थकों की भारी भीड़ रही। मतगणना स्थल नवाब हाईस्कूल के पास से लेकर मंगल भवन और जिला गेट तक लोगों की भीड़ रही। जीत की सूचना मिलते ही समर्थक गुलाल उड़ा कर खुशी का इजहार करते रहे। उधर, नवाब हाईस्कूल में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच पिपराही प्रखंड की मतगणना हुई। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। डीएम सज्जन राजशेखर, एसपी डा. संजय भारती, एडीएम शंभु कुमार, शंभु शरण, डीपीआरओ कुमार विवेकानंद, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, डीएसपी शशिरंजन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनित कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम, बीडीओ पिपराही मो. वाशिक हुसैन व सीओ कुमारी पुष्पलता आदि की टीम लगातार मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेती रही। नवाब हाईस्कूल परिसर के अलावा पास स्थित सड़क पर बड़ी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहे। मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। परिणाम जारी होते ही विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। बताते चलें कि, पिपराही प्रखंड की 11 पंचायतों के लिए 29 नवंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 1373 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनकी मतगणना शिवहर शहर स्थित नवाब हाईस्कूल में हुई। मतगणना को लेकर इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें