Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheohar Assembly: रीगा चीनी मिल की क्रेडिट लेने के लिए नेताओं में होड़, किसानों ने उठाया ये सवाल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:47 PM (IST)

    शिवहर में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं में विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ लगी है। रीगा चीनी मिल को शुरू कराने को लेकर पक्ष-विपक्ष के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं। देकुली धाम के विकास और शहर में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के कार्य का क्रेडिट भी नेता ले रहे हैं।

    Hero Image
    रीगा चीनी मिल की क्रेडिट लेने के लिए नेताओं में होड़

    नीरज, शिवहर। विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के अपने-अपने दावे हैं। खाते में विकास कार्य हो न हो, श्रेय भरपूर है। चुनावी दौर में हर कोई योजनाओं का क्रेडिट ले रहा, ताकि मतदाताओं पर प्रभाव डाला जा सके। चुनाव में इसका लाभ मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात रीगा चीनी मिल की करें तो इसे शुरू कराने में पक्ष-विपक्ष के अपने-अपने दावे हैं। शिवहर सांसद लवली आनंद कह रहीं कि उन्होंने रीगा चीनी मिल को चालू कराया। उनके बेटे और शिवहर विधायक चेतन आनंद का दावा है कि उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था।

    दूसरी तरफ, वोटर अधिकार यात्रा पर सीतामढ़ी आए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके प्रयास से मिल शुरू हुई। भाजपाइयों का दावा है कि उनकी पहल पर शुरुआत हुई। इसी तरह देकुली धाम में पर्यटकीय विकास पर भी दावे कम नहीं हैं।

    राजद के विधान पार्षद फारूख शेख इसके लिए राशि जारी कराने की बात करते हैं तो विधायक चेतन आनंद इसे अपनी उपलब्धि बताते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां विकास कार्य का शिलान्यास किया था।

    इसी तरह शहर में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के कार्य की क्रेडिट विधायक व विधान पार्षद ले रहे हैं। दोनों इसे अपना प्रयास बता रहे हैं।

    नेताओं और पार्टियों की दावेबाजी के बीच किसानों की अपनी बात है। चीनी मिल चालू कराने में लंबी लड़ाई लड़ने वाले ईंखोत्पादक संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह बताते हैं कि नेताओं के श्रेय लूटने में हमारी कोशिश गौण हो जाती हैं।

    कई बार उन्होंने सीएम से पटना में मिलकर चीनी मिल चालू कराने से लेकर किसानों के बकाया भुगतान की मांग की। नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उन्होंने मिल मालिक व किसानों के बीच की कड़ी के रूप में काम किया।

    विकास कार्य गिनाकर प्रभाव जमाने की कोशिश

    शिवहर निवासी विजय सिंह कहते हैं कि चुनावी मौसम में दल-गठबंधन और नेता क्रेडिट लेंगे ही, ताकि जनता में विकास कार्य गिनाकर प्रभाव जमा सकें। विकास के नाम पर वोट हासिल कर सकें, लेकिन जिस दल-गठबंधन के शासनकाल में कोई विकास कार्य पूरा होता है तो निश्चित रूप से क्रेडिट मिलेगा।

    रीगा चीनी मिल के दोबारा संचालन होने में सामूहिक प्रयास रहा। राजद नेता अवनीश सिंह चौहान बताते हैं कि विकास योजनाओं का क्रेडिट लेने वाले नेताओं को अधूरे कार्यों की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।