शिवहर में पुल की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार दो बाइक, एक युवक की मौत और एक घायल
शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे पर रसीदपुर पुल के पास दो बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। मृतक मोतिहारी का रहने वाला अब्दुल रहमान था जबकि घायल सेराज सीतामढ़ी का है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां अब्दुल रहमान को मृत घोषित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, शिवहर। शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे के शिवहर शहर अंतर्गत रसीदपुर पुल की रेलिंग से तेज रफ्तार दो अलग-अलग बाइक के टकराने से मंगलवार की शाम हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया।
मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी शहर के चंदवारा निवासी मो. अब्दुल रहमान के रूप में की गई है। जबकि जख्मी की पहचान सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी मो. सेराज के रूप में की गई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए शहर स्थित सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने मो. अब्दुल रहमान को मृत करार दिया। जबकि जख्मी मो. सेराज की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने दोनों की बाइक जब्त कर ली है। वहीं, मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। वहीं, बताया है कि घटना की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि मोतिहारी शहर के चंदवारा निवासी मो. अब्दुल रहमान अपने ससुराल आया था। मोतिहारी लौटने के क्रम में उसकी तेज रफ्तार बाइक शिवहर शहर के रसीदपुर स्थित पुल से टकरा गई। जिसके चलते बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे से आ रहा बाइक चालक भी बदहवासी में उसी रेलिंग से टकराकर जख्मी हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने मो. अब्दुल रहमान को मृत करार दिया। जबकि जख्मी मो. सेराज का इलाज जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।