Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवहर में पुल की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार दो बाइक, एक युवक की मौत और एक घायल

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:53 PM (IST)

    शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे पर रसीदपुर पुल के पास दो बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। मृतक मोतिहारी का रहने वाला अब्दुल रहमान था जबकि घायल सेराज सीतामढ़ी का है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां अब्दुल रहमान को मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, शिवहर। शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे के शिवहर शहर अंतर्गत रसीदपुर पुल की रेलिंग से तेज रफ्तार दो अलग-अलग बाइक के टकराने से मंगलवार की शाम हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया।

    मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी शहर के चंदवारा निवासी मो. अब्दुल रहमान के रूप में की गई है। जबकि जख्मी की पहचान सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी मो. सेराज के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए शहर स्थित सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने मो. अब्दुल रहमान को मृत करार दिया। जबकि जख्मी मो. सेराज की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    पुलिस ने दोनों की बाइक जब्त कर ली है। वहीं, मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। वहीं, बताया है कि घटना की जांच की जा रही है।

    बताया गया है कि मोतिहारी शहर के चंदवारा निवासी मो. अब्दुल रहमान अपने ससुराल आया था। मोतिहारी लौटने के क्रम में उसकी तेज रफ्तार बाइक शिवहर शहर के रसीदपुर स्थित पुल से टकरा गई। जिसके चलते बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

    वहीं, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे से आ रहा बाइक चालक भी बदहवासी में उसी रेलिंग से टकराकर जख्मी हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया।

    जहां चिकित्सकों ने मो. अब्दुल रहमान को मृत करार दिया। जबकि जख्मी मो. सेराज का इलाज जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner