श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएं अधिकारी : डीएम
निर्माण समेत अन्य कार्यों में लगे मजदूरों के निबंधन को जिला प्रशासन और श्रम संसाधन विभाग ने ताकत झोंक दी है। इसके तहत जिले में दस दिनों में दस हजार श्रमिकों का निबंधन किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत से कम से कम 200 श्रमिकों के निबंधन का लक्ष्य रखा गया है।

शिवहर । निर्माण समेत अन्य कार्यों में लगे मजदूरों के निबंधन को जिला प्रशासन और श्रम संसाधन विभाग ने ताकत झोंक दी है। इसके तहत जिले में दस दिनों में दस हजार श्रमिकों का निबंधन किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत से कम से कम 200 श्रमिकों के निबंधन का लक्ष्य रखा गया है। जबकि, शहरी क्षेत्र में पांच हजार श्रमिकों के निबंधन की जिम्मेदारी नगर परिषद के ईओ को दी गई है। इसके लिए दस दिनों में दस हजार श्रमिकों का होगा उपकार योजना शुरू किया जा रहा है। जिसका 26 फरवरी को महात्मा गांधी नगर भवन में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा उदघाटन करेंगे। नगर भवन में आहूत कार्यक्रम में जिला पार्षद, मुखिया, पंसस और वार्ड सदस्यों के अलावा श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी, सभी बीडीओ, सीडीपीओ, जीविका के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। आयोजन की सफलता को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम सज्जन राजशेखर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। डीएम ने आईसीडीएस डीपीओ को श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने किा निर्देश दिया। वहीं श्रम अधीक्षक को रिपोटिग कलेक्शन सेंटर और काल सेंटर के संचालन का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर काम करें। साथ ही लोगों तक उनका हक पहुंचाएं। मौके पर डीडीसी विनोद दुहन, श्रम अधीक्षक रणवीर रंजन, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू कुमार, डीपीओ आइसीडीएस सुचेता कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीआरओ कुमार विवेकानंद, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद, डीपीएम जीविका, सभी बीडीओ व मनरेगा पीओ आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।