Sheohar News: शिवहर में डीजे की आवाज पर अचेत हुई किशोरी, इलाज के अभाव में मौत
शिवहर में एक शादी समारोह में डीजे की तेज आवाज के कारण 14 वर्षीय पिंकी कुमारी चक्कर खाकर गिर गई। परिजन उसे रात साढ़े 12 बजे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। उचित इलाज न मिलने के कारण पिंकी ने दम तोड़ दिया। नगर सभापति ने डीएम से सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने और डॉक्टर व कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, शिवहर। डीजे की आवाज और सिस्टम की बेपरवाही ने बुधवार की रात शिवहर शहर की एक किशोरी की सांस छीन ली।
डीजे की आवाज पर अचेत किशोरी की उचित समय पर इलाज नहीं होने से मौत हो गई। 14 साल की पिंकी कुमारी शहर के वार्ड पांच में शादी समारोह में गई थी।
वहीं, तेज आवाज में गाना बजने पर चक्कर खाकर गिर गई। अचेतावस्था में स्वजन रात साढ़े 12 बजे उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। वहां मौजूद चिकित्सक व कर्मी द्वारा इलाज नहीं किया जा सका।
लिहाजा उसने दम तोड़ दिया। इससे नाराज लोगों ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। साथ ही विरोध जताया।
लोगों के तल्ख तेवर देखकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मी भाग गए। सूचना के बाद थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने स्थिति संभाली।
वहीं स्वजन समेत अन्य लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस संबंध में शहर के वार्ड पांच निवासी मृतका के पिता प्रमोद साह ने नगर थाने में आवेदन दिया है। जिसमें चिकित्सक व कर्मियों पर इलाज नहीं करने के कारण अपनी बेटी की मौत का आरोप लगाया है।
नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर सभापति राजन नंदन सिंह ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था पर नाराजगी जताई। वहीं मृतक के स्वजन से बात की।
वहीं चिकित्सक व कर्मियों की कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया। नगर सभापति ने सिविल सर्जन और डीएम से सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने तथा दोषी डाक्टर और कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आधी रात को कैसे बजा डीजे?
इधर, इस पूरे मामले ने न केवल स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया है बल्कि आधी रात बाद डीजे के उपयोग ने शासन-प्रशासन के की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिया है।
बताते चलें कि, बुधवार की रात्रि शिवहर शहर के वार्ड पांच में शादी समारोह के दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा था।
डीजे की तेज आवास के चलते प्रमोद साह की पुत्री पिंकी कुमारी अचानक कान बंद करने लगी। वहीं छटपटाकर गिर पड़ी। स्वजनों के अनुसार संभवत: उसे हार्ट अटैक आ गया।
पिंकी को अचेत अवस्था में बाइक पर लादकर स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन चिकित्सक व कर्मियों ने उस का इलाज ही नहीं किया।
स्वजनों के विरोध के बाद जब चिकित्सक ने नब्ज टटोली तो वह मृत पाई गई। इसके बाद चिकित्सक व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने खूब हंगामा किया।
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कैप्टन अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्ची मृत ही लाई गई थी। सदर अस्पताल में हार्ट का कोई डाक्टर नहीं है। स्वजनों ने बेवजह हंगामा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।