Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाति एवं धर्म के नाम पर देश को बांट रही है मोदी सरकार: शरद यादव

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 12:50 AM (IST)

    नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ झूठे सपने दिखाना भर जानती है।

    जाति एवं धर्म के नाम पर देश को बांट रही है मोदी सरकार: शरद यादव

    शिवहर। नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ झूठे सपने दिखाना भर जानती है। अपने किए गए एक भी वादे पर खरा नहीं उतरी है। कहा जब भी चुनाव आता है बीजेपी मंदिर मस्जिद का राग अलापने लगती है। उक्त बातें लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह निवर्तमान सांसद शरद यादव ने रविवार को परिवर्तन रैली मंच से शिवहर में कही। कहा कि सत्ता के लिए भाजपा कुछ भी कर गुजरने को तैयार बैठी है। जाति धर्म के नाम पर देश को टुकड़े टुकड़े करने की साजिश चल रही है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के दो करोड़ नौजवानों को प्रतिवर्ष नौकरी देने की बात कही थी, किसानों के हित में स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट लागू करने, लागत मूल्य से डेढ़ गुणा मूल्य पर अनाज खरीद का वादा किया था, गंगा सफाई, यमुना सफाई, काला धन वापस लाना एवं सबके खाता में 15 लाख रुपये भेजने का भी भरोसा दिया था। सबके सब जुमलेबाजी साबित हुए। गरीबों को लक्ष्य कर एक भी योजना नहीं है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए धर्म की परिभाषा ही बदल दी है लोगों को आपस में लड़ाकर अपनी कुर्सी सुरक्षित किए जा रहे हैं। रालोद सुप्रीमो श्री यादव ने कहा कि इसमें सुशासन बाबू अब बराबर के हिस्सेदार हो गए हैं। कहा था कि मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा। न जाने मोदी ने क्या घुट्टी पिला दी कि झट गोद में जा बैठे। विकास पुरुष के बिहार में एक भी कल- कारखाने नहीं है। बाहर की कंपनियां यहां काम करती है। अलबत्ता बिहारी देश दुनिया के कारखानों में काम करने को पलायन कर रहे हैं। सारी नौकरियां कांटेक्ट कर दी जा रही हैं, स्थायी नौकरी की चाहत रखनेवालों का शोषण हो रहा है। अपराध का बोलबाला चरम पर है। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 11 करोड़ लोगों ने दो तिहाई बहुमत देकर महागठबंधन को सरकार बनाने का मौका दिया लेकिन नीतीश कुमार ने जनता की इच्छा के विरुद्ध मोदी के साथ गलबांही कर ली, यह बिहार की जनता भूलने वाली नहीं है। लोगों को कहा कि देश के संविधान पर खतरा उत्पन्न हो गया है। सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा देकर देशवासियों को गफलत में रखा गया है। जबकि सच्चाई है कि विकास विजय माल्या एवं नीरव मोदी जैसे लोगों का हुआ है जो देश की अर्थव्यवस्था को चूना लगा विदेश रवाना हो गए। कहा आम जनता आज भी गरीब है। रोजगार नहीं है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, किसान भुखमरी के शिकार हो रहे है, नोट बंदी कर 400 लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया, जीएसटी के कारण करीब 7 करोड़ लोगों का रोजगार बंद होने से रोजी रोटी छीन गई। ये विकास का कौन सा मॉडल है? कहा कि लोकतंत्र ने बहुत बड़ी ताकत आपको मतदान की हमें दी है। समय आ गया है 2019 के चुनाव में ऐसे जुमलेबाज एवं देश को तबाही के कगार पर ले जानेवाली सरकार को हम सभी मिलकर गंगा में बहा देंगे। वहीं परिवर्तन रैली में आए बड़ी संख्या में लोगों को शिवहर लोकसभा चुनाव में फारुख शेख को सांसद बनाने की अपील की। जबकि मौके पर निवर्तमान सांसद अनवर अली ने कहा कि आज देश संक्रमण काल से गुजर रहा है। संविधान की रक्षा के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा क्योंकि वर्तमान बीजेपी सरका लव जेहाद, घर वापसी, नोटबंदी, जीएसटी जैसे कुकृत्यों से देश के विकास में रोड़े उत्पन्न कर रही है। पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार को इंगित कर कहा कि इस डबल इंजन की सरकार जनभावनाओं को कुचल रही है। इस डबल इंजन ने हम जैसे जननेताओं की भावनाओं को भी कुचला है। अधिकार का हनन किया है। नीतीश कुमार को पलटू कहने से भी बाज नहीं आए। कहा कि अंतरात्मा की बात करने वाले नीतीश कुमार अपनी आत्मा मोदी के पास गिरवी रख चुके हैं। वहीं एक शेर दुहराया कि ..हम तो दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ चल पड़ेंगे रास्ता बन जाएगा। लोगों का आह्वान किया आने वाले चुनाव में इस तथाकथित चौकीदार को गुजरात भेज देना है नहीं तो मोदी एवं माल्या सरीखे लोग देश का धन लेकर रफूचक्कर हो जाएंगे। वहीं पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि किसानों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों, को धोखा देने वाली बीजेपी सरकार झूठे सपने भर दिखाना जानती है। जबकि देश की जनता के सपने चूर चूर हो रहे हैं। खुद को फकीर कहने वाले हैं नरेंद्र मोदी राफेल डील में न मालूम कितने माल हजम किए हैं। संबोधन के बीच में श्री चौधरी ने राफेल चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया वहीं सत्ता परिवर्तन के लिए जनता को आगे आने की बात कही। जबकि पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि हमारे कुनबे के लोग देश के लिए एवं संविधान की रक्षा के लिए कुर्सी की तिलांजलि देना जाधते हैं जबकि सत्ता में बैठी सरकार कुर्सी के लिए देश की नीति, विधि विधान एवं राजनीतिक मानदंडों का तिलांजलि देने में देर नहीं करते। नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि शरद यादव जी ने नीतीश कुमार को अंगुली पकड़कर चलना सिखाया और वही नीतीश कुमार ने दगा करने में देरी नहीं की। 31 फीसद वोट पाकर मोदी पीएम बन जाते हैं जबकि 69 फीसद मतदाता उनके खिलाफ है। शरद यादव के व्यक्तित्व का बखान करते हुए कहा कि इस 69 फीसद मतदाताओं को गोलबंद करने की साम‌र्थ्य शरद यादव में है। उसके साथ ही देश की राजनीति में परिवर्तन आएगा। शरद यादव को देश का भावी पीएम भी बताया गया। वहीं महाराष्ट्र से आई सुशीला मुराले ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। कहा कि सारे विकास फाइलों में होते हैं धरातल पर कुछ भी नहीं दिखता। देश की जनता को सब्जबाग दिखाकर बीजेपी सरकार अपना उल्लू सीधा कर रही है। विकास से कुछ लेना देना नहीं है । मौके पर शिवहर लोकसभा के भावी प्रत्याशी लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव फारुख शेख ने जिलावासियों से व्यवस्था परिवर्तन एवं सत्ता परिवर्तन करने की अपील की। कहा कि जनता की सेवा ही हमारा ध्येय है। मुख्यालय के नए सभा मैदान में आयोजित लोकतांत्रिक जनता दल की परिवर्तन रैली में अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया वहीं शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अताउल्लाह हाशमी ने किया। जबकि मौके पर लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर पल्लव यादव, महाराष्ट्र विधायक कपिल पाटिल, शिवजी राय, युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज गोस्वामी, प्रदेश महासचिव विश्वनाथ ¨सह, युवा प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार ¨सह, संतोष यादव, मो. खुर्शीद, मो. शमशेर, मो. फखरुद्दीन, मो. लड्डू आनंद विहारी ¨सह सहित बड़ी संख्या में मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner