देकुली धाम में आज उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब, श्रावणी मेले का हुआ उद्घाटन
शिवहर। सावन माह के पहले रविवार को बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर देकुली धाम में जलाभिषेक को आस्था का सैलाब उमड़ेगा।

शिवहर। सावन माह के पहले रविवार को बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर देकुली धाम में जलाभिषेक को आस्था का सैलाब उमड़ेगा। डुब्बाघाट स्थित बागमती नदी से जल लेकर श्रद्धालु देकुलीधाम में जलाभिषेक करेंगे। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। देकुली धाम में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। सीसी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। डुब्बा घाट व मंदिर के पास स्थित तालाब में एक-एक मोटरवोट, एसडीआरएफ की टीम, नाविक के साथ नाव एवं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की गई है। डुब्बा घाट एवं मंदिर परिसर में अलग-अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में चिकित्सक, पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किए गए है। मेडिकल कैंप की भी स्थापना की गई है। कैंप में दवाओं के साथ डॉक्टर, एएनएम, मेडिकल स्टाफ तैनात कर दिया गया है। देकुली धाम के पास एंबुलेंस व दमकल वाहन को एक्शन मोड में रखा गया है। शनिवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अनंत कुमार राय, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय समेत प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने देकुली धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम-एसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को कई निर्देश दिए। श्रावणी मेले का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन:::
शिवहर : शनिवार को देकुली धाम में श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन हुआ। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अनंत कुमार राय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रावणी मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीएम ने शांति और सछ्वाव के साथ भगवान शिव की भक्ति की अपील की। वहीं मेले का आनंद लेने की अपील की। डीएम व एसपी ने कहा कि, जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा के प्रति समर्पित है।
सजने लगा मेला, उमड़ने लगी भीड़
शिवहर : देकुली धाम में उद्घाटन के साथ ही श्रावणी मेले की रंगत में निखार आ गया है। मेला परिसर में दुकानें सजने लगी है। दूर-दूराज से कारोबारी पहुंचने लगे है। साज और श्रृंगार की दुकानें सज गई है। प्रसाद, लहठी और चुनरी समेत पूजा सामग्री की दुकानें भी लगाई गई है। बाहरी भाग में मनोरंजन और खानपान की भी दुकानें और स्टाल लगाई गई है। तीसरे दिन भी बोल-बम का लगा जयकारा::
शिवहर : सावन माह के तीसरे दिन भी शिवहर में बोलबत का जयकारा गूंजता रहा। बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर देकुली धाम, बाबा गोगलनाथ महादेव मंदिर बिसाही, मनोकामनापूर्ण मंदिर अनुमंडल कार्यालय परिसर और रानी मंदिर राज दरबार परिसर स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लोगों की भारी भीड़ रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।