Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sheohar Nagar Parishad: जीत की बधाई लेकर भी हार गए साधु जी, जनता ने चेयरमैन सहित सभी पुराने चेहरों को नकारा

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 01:33 PM (IST)

    शिवहर में जनता ने निवर्तमान चेयरमैन समेत सभी पुराने चेहरों को नकार दिया है। नगर परिषद के मुख्य सभापति पद पर राजन नंदन सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर सुनील कुमार विजयी हुई।

    Hero Image
    शिवहर मुख्य पार्षद पद पर राजन नंदन सिंह की जीत के बाद शहर में निकाला गया विजय जुलूस। जागरण

    शिवहर, जागरण संवाददाता। नवगठित शिवहर नगर परिषद चुनाव में जनता ने तमाम राजनीतिक समीकरण और जातिवाद की दीवार को ध्वस्त करते हुए नए चेहरों को चुनकर गांव, समाज और देश को नया संदेश दिया है। जनता ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद पर पुराने चेहरों को नकारते हुए विकास के नाम पर नए चेहरों को मौका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर शिवहर राज दरबार के युवा और शिक्षित राजन नंदन सिंह (Rajan Nandan Singh) ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 7160 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी, निवर्तमान चेयरमैन और अपने चचेरे भाई अंशुमान नंदन सिंह को 2883 मतों से शिकस्त दिया है। अंशुमान नंदन सिंह को 4277 मत मिले।

    वहीं, उप मुख्य पार्षद पद पर सुनील कुमार ने 2161 मत प्राप्त कर अलख निरंजन चौधरी को 95 मतों से शिकस्त दी। अलख निरंजन चौधरी को 2066 मत मिले। हालांकि, सुनील के निर्वाचन पर सस्पेंस बना रहा। कृष्णनंदन साह उर्फ साधु जी के उप मुख्य पद पर निर्वाचन होने की बात सामने आई।

    कृष्णनंदन साह को जीत की बधाईयां मिलने लगी। इंटरनेट मीडिया पर यह खबर तेजी से प्रसारित होने लगी। तभी एसडीओ आफाक अहमद ने स्पष्ट किया कि उप मुख्य पार्षद पद पर 2161 मत प्राप्त कर सुनील कुमार ने जीत दर्ज की है।

    उधर, घोषित चुनाव परिणाम के तहत विजयी 26 वार्ड पार्षदों को नवाब हाईस्कूल स्थित मतगणना केंद्र पर एसडीओ आफाक अहमद ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। देखें क्रमवार वार्ड पार्षदों की सूची- 

    • वार्ड 1 से पवन कुमार
    • वार्ड 2  से आसमां खातून
    • वार्ड 3  से शमसाद आलम खान
    • वार्ड 4 से सूर्यमुखी देवी
    • वार्ड 5 से साधना कुमारी
    • वार्ड 6 से मीरा कुमारी
    • वार्ड 7 से ममता कुमारी,
    • वार्ड 8 से संजय कुमार चौधरी
    • वार्ड 9 से नजबुन खातून
    • वार्ड 10 से आदित्य कुमार
    • वार्ड 11 से मुकेश पासवान
    • वार्ड 12 से मनीष कुमार तिवारी
    • वार्ड 13 से जनारसी देवी
    • वार्ड 14 से बचिया देवी
    • वार्ड 15 से पलटन साह
    • वार्ड 16 से पल्लवी देवी
    • वार्ड 18 से पूनम देवी
    • वार्ड 19 से सिया देवी
    • वार्ड 20 से आशा देवी
    • वार्ड 21 से ललिता देवी
    • वार्ड 22 से राकेश पांडेय
    • वार्ड 23 से विजय कुमार
    • वार्ड 24 से शंकर साह
    • वार्ड 25 से सोहरा खातून
    • वार्ड 26 से मधु कुमारी
    • वार्ड 17 से गिरिशनंदन सिंह प्रशांत (निर्विरोध चुने गए हैं)

    निर्वाचित वार्ड पार्षदों में वार्ड 25 से चुनी गई सोगरा खातून सबसे उम्रदराज है। वहीं, वार्ड 26 की नव निर्वाचित पार्षद मधु कुमार दिव्यांग है। मुख्य पार्षद पद पर जीत दर्ज करने वाले राजन नंदन सिंह और उप मुख्य पार्षद के पद पर जीत दर्ज करने वाले सुनील कुमार को जिलाधिकारी रामशंकर व एसपी अनंत कुमार राय ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।

    जीत के बाद समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस 

    शिवहर नगर परिषद चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद समर्थकों में खासा उत्साह दिखा। जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकलते ही समर्थकों द्वारा फूल-माला से नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। साथ ही नारे भी लगते रहे।

    इधर, जीत के बाद नव निर्वाचित मुख्य पार्षद राजन नंदन सिंह के समर्थकों विजय जुलूस निकाला गया। गाजे-बाजे और वाहनों के लंबे कारवां के साथ विजय जुलूस शहरी क्षेत्र से गुजरा। इस दौरान जगह-जगह शहरवासियों ने नव निर्वाचित मुख्य पार्षद का स्वागत किया। वहीं, नव निर्वाचित मुख्य पार्षद ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।