Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Mar 2019 11:48 PM (IST)

    होली का जश्न मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। वहीं जिला प्रशासन अपने स्तर से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने की पूरी कवायद कर रही है।

    होली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

    शिवहर। होली का जश्न मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। वहीं जिला प्रशासन अपने स्तर से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने की पूरी कवायद कर रही है। मंगलवार को सैकड़ों की तादाद में जिला पुलिस, बीएमपी, सैप एवं एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। वहीं साथ में डीएम अरशद अजीज, एसपी संतोष कुमार, डीडीसी मो. वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद, डीएसपी (मुख्यालय) प्रभुलाल राम, एसडीपीओ राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सुदामा राय, सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष सहित तमाम अधिकारियों का काफिला साथ चल रहा था। मार्च की शुरुआत मुख्यालय से की गई जो बहाली चौक, खैरवा, बिसाहीं, महुआवा, पिपराही, पुरनहिया, धनकौल देकुली, धर्मपुर होते हुए फिर तरियानी थाना एवं श्याममपुर भटहां थाना के दर्जनों हम गांवों का भ्रमण किया। इस तरह पूरे दिन पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया गया। - शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील इस दौरान जगह जगह नुक्कड़ सभा कर लोगों से होली का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। वहीं अफवाहों से बचने की नसीहत दी गई। आश्वस्त किया गया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ है। किसी तरह की परेशानी हो तो प्रशासन को अविलंब सूचना दें त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने का भी आह्वान किया गया। हथियारबंद पुलिस के जवानों की लंबी कतार एवं साथ में चल रहे आलाधिकारियों की टीम को देखने के लिए गांवों में लोगों की भीड़ भी देखी गई। वहीं कहीं कहीं तो इतनी संख्या में पुलिस को देख गांवों में हड़कंप का माहौल दिखा। वहीं पदाधिकारियों की जमात देखकर लोगों को इत्मीनान होते देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner