Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्षेत्र का विकास ही हमारी राजनीति का उद्देश्य: फारूख शेख

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jul 2020 06:14 AM (IST)

    नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य फारूख शेख गुरुवार को शिवहर पहुंचे।

    क्षेत्र का विकास ही हमारी राजनीति का उद्देश्य: फारूख शेख

    शिवहर। नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य फारूख शेख गुरुवार को शिवहर पहुंचे। जिले की सीमा पर नरवारा के समीप राजद जिलाध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष श्रीनारायण सिंह सहित अन्य राजद नेता स्वागत में पहुंचे। उसके बाद यह काफिला जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय पहुंचा। जहां औपचारिक कार्यक्रम के पश्चात पिपराही होकर अपने पैतृक गांव नयागांव पहुंचे। जहां हाईस्कूल में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधान पार्षद फारूख शेख ने कहा कि सड़कों पर गड्ढे देख यहां की आवाम का दर्द समझा जा सकता है। सरकार कह रही कि मनरेगा से काम हो रहे पता नहीं पोखर खोदे जा रहे या सड़क की ही खोदाई हो रही। कहा कि यहां की सांसद हेट्रिक लगा चुकी हैं विधायक हेट्रिक लगाने के मुगालते में हैं बावजूद विकास कहीं नजर नहीं आ रहा। भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार बनेगी इसके साथ विकास की नई शुरुआत होगी। सड़कों की हालत सुधारने के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त होंगी। उसके बाद परेशानी उठा अपनी जान जोखिम में डालकर घर लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस बीच लालू यादव जिदाबाद, तेजस्वी यादव जिदाबाद, फारूख शेख जिदाबाद के नारे गूंजते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर राजद प्रदेश सचिव सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा, नगर निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव कौशल किशोर तिवारी, युवा राजद जिलाध्यक्ष विनोद राय, जिला प्रवक्ता प्रेमशंकर पटेल, इस्तेयाक अहमद, बबलू खान, नगर अध्यक्ष राजद अशरफ अली, संजय सिंह, सुरेंद्र यादव, इकराम खुर्शीद, मो. शमसुद्दीन सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।