Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवहर में ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर बरसाईं ईंटें, सहायक अवर निरीक्षक का फोड़ा सिर, छह अन्य भी जख्मी

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 03:35 PM (IST)

    Sheohar News शराब की खेप पहुंचने की सूचना पर आई उत्पाद विभाग की टीम का शुरू से ही ग्रामीण विरोध कर रहे थे। इसमें शिवहर व मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम थी। शनिवार की रात तुलसीनगर गांव जैसे ही टीम पहुंची ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर से बिजली काट दी। जिससे इलाके में अंधेरा पसर गया। इसके बाद मारपीट शुरू की।

    Hero Image
    शिवहर में ग्रामीणों के हमले से क्षतिग्रस्त वाहन। जागरण

     जागरण संवाददाता, शिवहर। शराब की बड़ी खेप पहुंचने की सूचना पर तरियानी थाना क्षेत्र के तुलसीनगर गांव पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शनिवार की रात ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ईंटें बरसाईं। इससे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सहायक अवर निरीक्षक का सिर फोड़ दिया। महिला एएसआइ का मोबाइल छीन लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागकर अपनी जान बचाई

    ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक व वाहन चालक सहित सात कर्मियों की पिटाई कर दी। उत्पाद दारोगा सहित कई अन्य ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घायलों में शिवहर उत्पाद विभाग की सहायक अवर निरीक्षक ममता कुमारी, चालक निरंजन कुमार, उत्पाद सिपाही सविता कुमारी व गणेश कुमार, मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग के उत्पाद सिपाही सोनू कुमार, अवकाश कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

    गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

    जबकि तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि आरोपितों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    पहुंचते ही ग्रामीणों ने किया विरोध

    बताया गया है कि तरियानी थाना क्षेत्र के तुलसीनगर गांव में शराब की बड़ी खेप लाए जाने की मिली गुप्त सूचना पर शिवहर व मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम शनिवार की रात तुलसीनगर गांव पहुंची थी। उत्पाद टीम के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू किया।

    साथ ही टीम को गांव में घुसने से रोक दिया। इसी बीच ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर से बिजली काट दी। जिससे इलाके में अंधेरा छा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने ईंट बरसाने शुरू कर दिए। जिससे उत्पाद विभाग के दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

    चालक व सिपाहियों की धुनाई

    ग्रामीणों ने ईंट के प्रहार से उत्पाद विभाग की सहायक अवर निरीक्षक ममता कुमारी का सिर फोड़ दिया। साथ ही उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद वाहन चालक व सिपाहियों की जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों ने उत्पाद टीम को घेरे रखा।

    पुलिस ने ग्रामीणों को भगाया

    इस तरह के हमले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय प्रसाद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तरियानी थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से भगाया और उत्पाद टीम के जख्मी कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

    तुलसी नगर गांव में छापामारी करने गए थे। जहां ग्रामीणों ने गाली-गलौज की। साथ ही ईंट से हमला कर दिया। लोगों ने ट्रांसफार्मर से बिजली काट दी। जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया। इसका फायदा उठाते हुए उत्पाद टीम पर हमला कर दिया। जिसमें सात लोग जख्मी हो गए।

    सुदामा कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक