Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Flood: शिवहर में बाढ़ से हाहाकार...उफान पर बागमती नदी, कई गांव हुए खाली; तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

    Updated: Sun, 29 Sep 2024 09:36 AM (IST)

    बिहार के शिवहर में बारिश के बाद बागमती नदी उफान पर है। नदी लाल निशान से 2.22 मीटर ऊपर बह रही है। तटबंधों में रिसाव हो रहा है जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दर्जनों गांवों को खाली कर दिया है। ग्रामीणों की नींद उड़ गई है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

    Hero Image
    बिहार के शिवहर में बाढ़ से जनजीवन तबाह। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, शिवहर। बिहार के शिवहर में हुई बारिश के बाद बागमती नदी ने शिवहर में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वर्तमान में बागमती नदी लाल निशान से 2.22 मीटर ऊपर बह रही है।

    तटबंधों में जगह-जगह रिसाव हो रहा है। पिपराही प्रखंड के बेलवा में सुरक्षा तटबंध में रिसाव आ गया है। मीनापुर बलहा, मोहारी व मझौरा, पुरनहिया प्रखंड के कटैया, दोस्तियां और अदौरी सहित कई इलाकों में तटबंध में आए रिसाव से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एहतियात  के तौर पर जिला प्रशासन ने दर्जनों गांवों को खाली करा दिया है। लोगों ने तटबंधों पर शरण लेना शुरू कर दिया है। संबंधित इलाकों की बिजली काट दी गई है।

    जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन की टीम युद्ध स्तर पर तटबंधों को बचाने में जुटी हुई है। बाढ़ की वजह से 20 हजार एकड़ में लगी फसलें डूब गई हैं।


    बागमती तटबंध पर कटैया गांव के पास शरण लिए लोग।


    मोहारी में आए तटबंध में रिसाव की मरम्मत में जुटे मजदूर व लोग।

    पुरनहिया प्रखंड के दोस्तिया दक्षिणी में घुसा बागमती नदी का पानी

    बागमती नदी के तटबंध में आए रिसाव के बाद तरियानी छपरा गांव में घुसा बाद का पानी।

    शिवहर- मोतिहारी पथ स्थित बेलवा घाट में बाढ़ के पानी बढ़ते दबाव और सुरक्षा तटबंध में रिसाव  के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में तबाही मचा रहा नेपाल का पानी, खोले गए कोसी बराज के सभी गेट; टूट सकता है 56 साल का रिकॉर्ड

    कोसी में हाई अलर्ट, उठा दिए गए बराज के सभी 56 फाटक; लोगों से सावधान रहने की अपील

    comedy show banner
    comedy show banner