Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bandh: शिवहर में CO को पैदल जाना पड़ा ऑफिस, बंद समर्थकों ने रोकी गाड़ी

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 05:17 PM (IST)

    Bihar Bandh विपक्षी दलों के आह्वान पर किए जा रहे बिहार बंद में शिवहर में भी जगह-जगह सड़क जाम कर दिया गया था। विरोध जताने के लिए टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर दिया गया था। इस दौरान शहर की तमाम दुकानें बंद रहीं। इस बीच अपने कार्यालय जा रहीं शिवहर सीओ अनामिका कुमारी को इसकी वजह से परेशान होना पड़ा। बंद समर्थकों ने उनकी गाड़ी भी रोक दी।

    Hero Image
    गाड़ी रोकने के बाद पैदल आफिस जातीं शिवहर सीओ। जागरण

     जागरण संवाददाता, शिवहर। Bihar Bandh: चुनाव आयोग के निर्देश पर जारी मतदाता सत्यापन अभियान के खिलाफ बुधवार को महागठबंधन की ओर से चक्का जाम आंदोलन का शिवहर में व्यापक असर दिखा। अलसुबह से ही महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं जगह-जगह सड़क जाम कर विरोध जताया। साथ ही टायर जलाकर आगजनी की। जबकि शहर की तमाम दुकानें बंद रहीं। वाहनों का भी परिचालन ठप रहा। इस बीच अपने कार्यालय जा रहीं शिवहर सीओ अनामिका कुमारी के वाहन को जीरोमाइल चौक के पास बंद समर्थकों ने रोक दिया। लिहाजा सीओ को पैदल ही 500 मीटर दूर कार्यालय जाना पड़ा।

    बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने शांति के साथ प्रदर्शन किया। हालांकि सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नेताओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को गरीब, मजदूर और अशिक्षित वर्ग के मतदाताओं के खिलाफ साजिश बताया। जबकि प्रदर्शन में शामिल महिला और पुरुष नेताओं ने मतदाता पुनरीक्षण व सरकार के खिलाफ गीत गाकर विरोध जताया। इधर, बंद को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner