Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: बिन मां की बच्‍ची को अधेड़ ने घर में घुसकर बनाया हवस का शिकार, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटा

    By Neeraj KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 05:35 PM (IST)

    Sheohar Crime शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की एक अधेड़ ने आधी रात बाद घर में घुसकर दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के जोर-जोर से चिल्लाने के बाद आरोपित फरार हो गया।

    Hero Image
    बिन मां की बच्‍ची को अधेड़ ने घर में घुसकर बनाया हवस का शिकार, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटा

    तरियानी (शिवहर) संवाद सहयोगी: शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की एक अधेड़ ने आधी रात बाद घर में घुसकर दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के जोर-जोर से चिल्लाने के बाद आरोपित फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की दोपहर को ग्रामीणों ने आरोपित कैलाश पासवान को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। साथ ही पीड़ित बच्ची, उसके स्वजन और आरोपित को लेकर सरपंच के पास पहुंचे, लेकिन सरपंच ने मामले को गंभीर बताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही।

    बयान के बाद बच्‍ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा

    इसके बाद ग्रामीण थाना पहुंचे, जहां पुलिसिया पूछताछ में बच्ची ने कैलाश पासवान द्वारा दुष्कर्म की बात कही। पुलिस ने बच्ची का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। तत्काल आरोपित तरियानी छपरा पुलिस की हिरासत में है।

    बताया गया है कि बच्ची की मां का निधन हो चुका है। वह अपने दादा, दादी व एक भाई और पिता के साथ पिछले छह साल से अपने बुआ के घर पर रह रही है, उसका पिता मेहनत मजदूरी करता है।

    पु‍लिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

    गुरुवार की रात बच्ची समेत उसका पूरा परिवार सोया था, तभी आधी रात को पड़ोस के ही कैलाश पासवान ने घर में घुसकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची का शोर सुनकर पिता समेत स्वजन जग गए।

    स्वजन जब तक बच्ची के शोर मचाने की वजह जानते आरोपित फरार हो गया था। तरियानी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया मामले की तहकीकात जारी है। आरोपित पुलिस हिरासत में है। मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।