जलाभिषेक के लिए जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला, पिता बोले- हे भोलेनाथ हमसे क्या गलती हुई...
शिवहर-मधुबन राष्ट्रीय उच्च पथ पर पहाड़पुर पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जयप्रकाश कुमार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जयप्रकाश अपने पिता के साथ देकुली धाम में जलाभिषेक करने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, शिवहर। शिवहर-मधुबन राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 के फतहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर पुल के पास सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं, बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के नयागांव लच्छु टोला निवासी धर्मदेव राय के पुत्र जयप्रकाश कुमार (21) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जलाभिषेक करने जा रहे थे पिता-पुत्र
बताया गया है कि जयप्रकाश कुमार अपने पिता धर्मदेव राय के साथ बाइक पर सवार होकर देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर में पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने जा रहा था। दोनों अपने गांव लच्छु टोला से देकुली धाम मंदिर के लिए रवाना हुए थे। बाइक जयप्रकाश चला रहा था। पिता पीछे बैठे थे।
रास्ते में हाइवे के पहाड़पुर पुल के पास पिता ने मूत्र त्याग की इच्छा व्यक्त की। पुत्र ने तुरंत बाइक रोक दी और खुद बाइक पर बैठा रहा। साथ ही पिता के आने का इंतजार करने लगा। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। वहीं, चालक ट्रक लेकर भाग निकला।
पिता जब लौटे तो पुत्र व बाइक को सड़क के किनारे गिरा पाया। बदहवास पिता के शोर मचाने पर सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच गश्त लगा रही पुलिस की डायल 112 की टीम ने उसे पास स्थित पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फतहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी ने घटना की पुष्टि की है। बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
घर में मचा कोहराम
इधर, घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया है। माता-पिता व भाई सभी बदहवास है। ग्रामीणों के अनुसार, जयप्रकाश कुमार दो भाइयों में छोटा था।
इधर, पिता धर्मदेव राय का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जवान बेटे की मौत से बदहवास धर्मदेव राय बार-बार अपनी किस्मत को कोस रहे थे। वहीं, कह रहे थे कि- हे भोलेनाथ हमसे क्या गलती हुई कि बेटे को छीन लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।