बिहार के इस जिले में 481 करोड़ की लागत से बनेगी ग्रीन फील्ड सड़क, पटना से लखीसराय और देवघर जाना होगा आसान
शेखपुरा में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरमेरा-भदौस-पचना ग्रीन फील्ड सड़क का निर्माण अंतिम चरण में है। 9.27 किलोमीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी यह सड़क नालंदा से शुरू होकर लखीसराय के रास्ते शेखपुरा तक जाएगी। इससे पटना से लखीसराय जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और शेखपुरा शहर के जाम से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना की घोषणा की थी।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। शेखपुरा जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से निजात दिलाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरमेरा–भदौस–पचना ग्रीन फील्ड सड़क का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।
पथ निर्माण विभाग ने बताया कि इसकी निविदा इसी माह प्रकाशित होगी और 21 सितंबर को निविदा खुलेगी।
पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता देवकांत कुमार ने जानकारी दी कि यह सड़क 9.27 किलोमीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी होगी। यह सड़क नालंदा के सरमेरा से शुरू होकर लखीसराय की सीमा से होते हुए शेखपुरा के भदौस और पचना तक पहुंचेगी।
इस सड़क से पटना से लखीसराय, जमुई और देवघर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। शेखपुरा नगर के जाम से छुटकारा मिल जाएगा और यात्रा सुगम हो जाएगी।
लोगों को मिलेगी बेहतर सड़क
यह सड़क शेखपुरा के डीहकुसुंभा, धाटकुसुंभा, पुरैना, मेहुस, पाली गांवों की सड़कों से जुड़ेगी। जिससे घाटकुसुंभा और लखीसराय के बड़हिया टाल क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करेगी।
इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी। पथ निर्माण विभाग ने बताया कि जिले में अन्य सड़कों पर भी तेजी से काम चल रहा है।
जखराजस्थान से हुसैनाबाद सड़क का निर्माण अंतिम चरण में है, जबकि शेखपुरा–बरबीघा रोड में नेमदारगंज से रमजानपुर होकर नालंदा के कोनन मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।