Sheikhpura Junction: शेखपुरा से दिल्ली-अजमेर के लिए चलेगी वीकली ट्रेन, वंदे भारत की भी जगी उम्मीद
क्यूल-गया रेलखंड के दोहरीकरण के बाद रेलवे बोर्ड ने गोड्डा से दिल्ली होते हुए अजमेर तक एक साप्ताहिक रेलगाड़ी के परिचालन को मंजूरी दी है, जिसका ठहराव शेखपुरा जंक्शन पर भी होगा। यह ट्रेन (19604 डाउन) हर मंगलवार सुबह गोड्डा से चलकर अजमेर जाएगी और (19603 अप) हर रविवार सुबह अजमेर से गोड्डा लौटेगी।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। क्यूल-गया रेलखंड के दोहरीकरण का फल क्षेत्र के लोगों को मिलने लगा है। इस खंड पर कई स्पेशल और दूरगामी रेल गाड़ियों के परिचालन के बाद रेलवे बोर्ड ने गोड्डा से दिल्ली होते हुए अजमेर तक साप्ताहिक रेलगाड़ी के परिचालन की स्वीकृति दी है। यह रेलगाड़ी दिल्ली होकर अजमेर तक जाएगी।
इसका ठहराव शेखपुरा जंक्शन पर भी दिया गया है। इस मामले में शेखपुरा के स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास ने बताया शेखपुरा होकर इस रेलगाड़ी के परिचालन का पत्र विभाग से आया है, मगर किस दिन से इसका परिचालन होगा और शेखपुरा जंक्शन पर उसके आगमन व प्रस्थान का क्या समय होगा, इसकी सूचना नहीं आई है।
इस बाबत शेखपुरा के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव ने बताया यह साप्ताहिक रेलगाड़ी नियमित रूप से चलेगी। प्रत्येक मंगलवार की सुबह 5 बजे यह रेलगाड़ी (19604 डाउन) गोड्डा से चलेगी और देवघर, झाझा, क्यूल होकर शेखपुरा जंक्शन पर रुकते हुई आगे नवादा, गया, दिल्ली होते हुए अजमेर तक जाएगी।
अजमेर से यह रेल गाड़ी (19603 अप) प्रत्येक रविवार को सुबह 3.30 बजे अजमेर (दौराई) से चलेगी और दिल्ली, कानपुर, अलीगढ़, डीडीयू, गया, नवादा होते हुए शेखपुरा जंक्शन पर रुककर क्यूल, झाझा, देवघर होते हुए गोड्डा तक जाएगी।
इस रेलगाड़ी में 4 साधारण डिब्बे, 7 शयनयान श्रेणी, 3 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 2 सेकेंड क्लास एसी, 1 दिव्यांग और सामान डिब्बा के साथ एक रसोइयान (पेंट्री कार) सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
शंभू यादव ने बताया देवघर-बनारस वंदे भारत तथा दिल्ली हमसफर का ठहराव शेखपुरा में कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ, झाझा-आसनसोल होकर मेन लाइन से हावड़ा तक ट्रेन परिचालन का भी प्रयास किया जा रहा है। शेखपुरा से चल रही दिल्ली स्पेशल और मालदह-दिल्ली स्पेशल ट्रेन को भी नियमित करने की मांग की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।