बिहार के सासाराम में डंपर और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, दो घायल; विरोध में सड़क जाम
मंगलवार की सुबह एक डंपर और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है।

सासाराम में हादसे के बाद सड़क पर लगी भीड़। जागरण।
जागरण संवाददाता, सासाराम। शहर के बेदा नहर के समीप मंगलवार की सुबह एक डंपर और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान वनकर्मी इंद्रदेव सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और मोरसराय निवासी किसान 45 वर्षीय भोला पासवान के रूप में की गई है। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि ऑटो में सवार तीन से चार लोग सासाराम की तरफ आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पुराने जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने एवं डंपर चालक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर और आटो की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।