Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के सासाराम में डंपर और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, दो घायल; विरोध में सड़क जाम

    By Satish KumarEdited By: Akshay Pandey
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:28 AM (IST)

    मंगलवार की सुबह एक डंपर और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है। 

    Hero Image

    सासाराम में हादसे के बाद सड़क पर लगी भीड़। जागरण।

    जागरण संवाददाता, सासाराम। शहर के बेदा नहर के समीप मंगलवार की सुबह एक डंपर और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान वनकर्मी इंद्रदेव सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और मोरसराय निवासी किसान 45 वर्षीय भोला पासवान के रूप में की गई है। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि ऑटो में सवार तीन से चार लोग सासाराम की तरफ आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पुराने जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने एवं डंपर चालक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर और आटो की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।