Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: मामूली बात पर उजाड़ ली दुनिया, पहले पत्नी को सुलाया मौत की नींद; फिर खुद उठाया खौफनाक कदम

    By Jagran DeskEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 11:33 AM (IST)

    रोहतास के नटवार थाना क्षेत्र के सरांव गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पूनम देवी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति सुगंध कुमार गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

    Hero Image

    पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पूनम देवी की गोली मारकर हत्या कर दी। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रोहतास। नटवार थाना क्षेत्र के सरांव गांव में पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक महिला का नाम पूनम देवी है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसे गोली मारने वाले पति सुगंध कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक महिला के तीन बच्चे हैं। जिसमें दो बेटे और एक बेटी शामिल है। पूनम की उम्र करीब 35 वर्ष है।

    सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय मौके पर पहुंचे और पूनम के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक प्रक्रिया कर रही है।

    पुलिस ने वहां से इस घटना में प्रयुक्त दोनाली बंदूक, एक जिंदा कारतूस और 12 बोर के तीन खोखे बरामद किए हैं। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि पूनम देवी की शादी सुगंध कुमार से 12 वर्ष पूर्व हुई थी दो दिन पहले पूनम देवी अपने मामा के घर से एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर लौटी थी। जिसके बाद विवाद और बढ़ गया।

    बुधवार की सुबह उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।