सारण में 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, शौच करने गई महिलाओं को खेत में मिला शव
सारण के डेरनी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई है। खोजौली गांव के पास मसुरिया के खेत में शव मिला जिसकी पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई। वह खजौली गांव का निवासी था और 20 वर्ष का था। युवक दोपहर में भोजन के बाद घर से निकला था।

संवाद सूत्र, दरियापुर (सारण)। सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में रविवार की रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। अज्ञात बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। शव की बरामदगी के बाद पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है।
मसुरिया के खेत में मिला शव
घटना डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली मठ के पास मसुरिया के खेत की है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात करीब नौ बजे गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए खेत की ओर गईं। उसी दौरान उन्हें खेत के में युवक का शव दिखा।
शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान खजौली गांव निवासी संजय सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई।
बताया जाता है कि रौशन रविवार को दोपहर में खाना खाकर घर से निकले थे। इसके बाद रात में उनका शव खेत में मिला। पुलिस का मानना है कि चाकू से वार कर हत्या की गई और शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया।
10 साल पहले मां का हो चुका है देहांत
रौशन की मां का देहांत 10 वर्ष पूर्व हो चुका था। घर में वे अपने पिता संजय सिंह एवं एक बहन के साथ रहते थे। उनके पिता श्रीराम फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं।
बेटे की अचानक हुई हत्या की खबर मिलते ही पिता और गांव के लोग सदमे में हैं। गांव के लोग शोकाकुल है। ग्रामीणों का कहना है कि रौशन शांत स्वभाव का युवक था और उसकी हत्या से सभी स्तब्ध हैं।
जांच में जुटी डेरनी पुलिस, एसडीपीओ ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही डेरनी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। युवक के पाकेट से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया है।
सोनपुर एसडीपीओ प्रितीश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हत्या किन कारणों से की गई, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के बाद होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।