Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यज्ञ से होता है विश्व का कल्याण : श्रीधर दास

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Mar 2019 05:23 PM (IST)

    अमनौर के शेखपुरा गांव में चल रहे 11 दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ के चौथे दिन संत श्रीधर बाबा ने बताया कि यज्ञ में 33 करोड़ देवी-देवताओं का आह्वान किया जाता है। इससे विश्व कल्याण व सुख समृद्धि होती है। यही नहीं यज्ञ करने और कराने से सभी दुखों का नाश होता है। यज्ञ के दौरान हवन का बहुत बड़ा महत्व है।

    यज्ञ से होता है विश्व का कल्याण : श्रीधर दास

    संसू, अमनौर : अमनौर के शेखपुरा गांव में चल रहे 11 दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ के चौथे दिन संत श्रीधर बाबा ने बताया कि यज्ञ में 33 करोड़ देवी-देवताओं का आह्वान किया जाता है। इससे विश्व कल्याण व सुख समृद्धि होती है। यही नहीं यज्ञ करने और कराने से सभी दुखों का नाश होता है। यज्ञ के दौरान हवन का बहुत बड़ा महत्व है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महर्षि श्रीधर बाबा ने बताया कि यज्ञ में दान देने से धन की कमी नहीं होती है। नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजन के लिए काफी संख्या में भक्त जुट रहे हैं। दिन में सत्संग व संकीर्तन के साथ रात्रि में प्रवचन व रासलीला में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर आचार्य केदार तिवारी, समाज सेवी बंसत सिंह, मोहन सिंह, हरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, बिदेश्वरी सिंह, अरुण सिंह, बबलू सिंह सहित दर्जनों श्रद्धालु भक्तगण शामिल थे ।