Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने तीसरे दिन भी काम रोका

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 12:14 AM (IST)

    सारण। मढ़ौरा डीजल इंजन कारखाना के निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान अपनी जमीन देने वाले कि

    सारण। मढ़ौरा डीजल इंजन कारखाना के निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान अपनी जमीन देने वाले किसानों ने मुआवजा राशि के भुगतान में हो रहे विलंब से आक्रोशित होकर रविवार को तीसरे दिन निर्माण कार्य बाधित किया। किसान सरकारी घोषणा के अनुरूप चार गुणा मुआवजा राशि के भुगतान की मांग कर रहे थे। रविवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने निर्माण कार्य रोक दिया। मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ संजय कुमार राय, बीडीओ वीर बहादुर पाठक के अलावा मढ़ौरा थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानों से बातचीत कर पदाधिकारियों ने उनकी समस्याओं की जानकारी ली। किसान चार गुणा मुआवजा राशि का भुगतान अविलंब कराने की मांग पर अड़े थे। किसानों का कहना था कि जब कभी काम रोककर प्रदर्शन किया जाता है तो अविलंब भुगतान की बात पदाधिकारियों द्वारा की जाती है। कार्य प्रारंभ होने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कागजात तैयार करने के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत

    किसानों ने अंचल कार्यालय के कर्मियों पर कागजात तैयार करने के लिए रिश्वत की मांग किए जाने की बात भी कही है। तालपुरैना, तेजपुरवा, मिर्जापुर एवं चंदा गांव के भूमि दाताओं ने कहा कि उनकी जमीन के कागजात तैयार करने के लिए अंचल कर्मी परेशान कर रहे हैं। अंचल कर्मियों द्वारा किसानों को बेवजह परेशान कर दोहन करने का प्रयास किया जा रहा है। कागजी भूलभुलैया में किसानों को उलझाकर अंचल कर्मी उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। किसानों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्माणाधीन कारखाना के परिसर में कैंप लगाकर कागजात जमा कराने तथा सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कराने की मांग की है। शनिवार को भी किसानों ने काम बंद कराया था। किसानों से वार्ता कर एसडीओ ने संबंधित कागजात जमा कराने के लिए रविवार को भी कार्यालय खुला रहने की बात कही। एसडीओ ने उपस्थित किसानों से कहा कि यथाशीघ्र कागजात जमा करें। मुआवजा भुगतान में विलंब नहीं होगा। कागजी कार्रवाई पूरा करने के लिए कार्यालय परिसर में एक अधिवक्ता को बुलाया जाएगा। जो किसानों के लिए कागजात तैयार करने में सहायक होंगे।

    फोटो खींचने पर भड़के किसान

    काम रोक रहे किसानों का फोटो अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान एक सुरक्षा गार्ड द्वारा खींचे जाने से किसान एक बार फिर आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। किसानों का कहना था कि फोटो खींचकर उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने, काम में बाधा डालने एवं अन्य किसी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर भयादोहन करने की साजिश रची जा रही है। मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने पर किसान शांत हुए।

    बेनतीजा रही वार्ता

    सरकार द्वारा घोषित चार गुणा मुआवजा के शीघ्र भुगतान के लिए कार्य रोककर हंगामा कर रहे किसानों के साथ वार्ता के लिए पहुंचे एसडीओ संजय कुमार राय, बीडीओ वीर बहादुर पाठक एवं अन्य अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं की जानकारी ली। लेकिन किसानों एवं पदाधिकारियों की वार्ता बेनतीजा रही। किसानों ने अंचल कार्यालय के कर्मियों पर कागजात जमा कराने एवं तैयार करने में रिश्वत लेने का आरोप लगाया। जिसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तथा इस मामले में कोई आश्वासन पदाधिकारियों द्वारा नहीं दी जा सकी। जिसके कारण सोमवार को भी कार्य प्रारंभ होने में संदेह है।