Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब लालू ने रोका काफिला, सड़क पर जुटी भीड़; पत्नी राबड़ी के साथ गोपालगंज जा रहे थे राजद सुप्रीमो

    By Rana Pratap SinghEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 05:50 PM (IST)

    सारण तरैया प्रखंड के शाहनेवाजपुर एसएच-104 पर सोमवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया। राजद सुप्रीमो अपनी पत्नी के साथ पटना से गोपालगंज जा रहे थे। वहां जाने के दौरान तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विक्कू ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।

    Hero Image
    तरैया में राजद सुप्रीमो का स्वागत करते प्रमुख प्रतिनिधि

    संवाद सूत्र, तरैया (सारण): तरैया प्रखंड के शाहनेवाजपुर एसएच-104 पर सोमवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का फूलमाला के साथ भव्य स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद सुप्रीमो अपनी पत्नी के साथ पटना से गोपालगंज जा रहे थे। वहां जाने के दौरान तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विक्कू ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।

    स्वागत के दौरान राजद सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा कि सभी कार्यकर्ता लोग मेहनत करते हुए अभी से ही लग जाएं, वर्ष 2024 में बीजेपी को देश से भगाना है।

    मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर राय, सोनू यादव, डा वकील राय, बीडीसी प्रतिनिधि मुन्ना यादव, जदयू नेता राजकुमार सिंह कुशवाहा, साहेब साह, अखिलेश यादव, सरपंच ललन राम, धुपन राय समेत अन्य लोग मौजूद थे।

    लालू यादव का परसा में राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

    संवाद सूत्र, परसा: पटना से गोपालगंज जाने के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का परसा चौक पर प्रो शिव कुमार प्रसाद राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

    स्वागत से अभिभूत हो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने हाथ हिलाकर अभिनंदन स्वीकार किया। स्वागत करने वालों में पूर्व जिप सदस्य नंद किशोर राय,मिथलेश राय, प्रभु राय, शैलेंद्र कुमार विद्यार्थी, सुरेंद्र राय, कुमार अशोक, राजीव राय, चंदन कुमार, अर्जुन कुमार, आदि मौजूद थे।