Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran MLC Election: स्नातक एवं शिक्षक उपचुनाव के लिए छपरा, सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी एवं बेतिया में मतदान शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Ashish Pandey
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 09:47 AM (IST)

    Saran MLC Election Voting सारण स्नातक व शिक्षक उपचुनाव को लेकर जिले में शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव के लिए छपरा के अलावा सिव ...और पढ़ें

    Hero Image
    सारण विधान परिषद चुनाव की दोनों सीटों स्नातक एवं शिक्षक उपचुनाव के लिए मतदान शुरू।

    जागरण संवाददाता, छपरा: विधान परिषद उपचुनाव के अंतर्गत सारण स्नातक व शिक्षक उपचुनाव को लेकर सारण जिले में शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सारण जिले के सभी 20 मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए सुबह से ही मतदाता कतार में लग गए। इस चुनाव के लिए छपरा के अलावा सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी एवं बेतिया में भी वोट डाले जा रहे हैं। इन पांचों जिलों में कुल 98-98 मतदान केंद्र दोनों निर्वाचन सीटों के लिए बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण स्नातक का चुनाव कार्यकाल पूरा होने के कारण हो रहा है, जबकि शिक्षक उपचुनाव विधान परिषद सदस्य केदारनाथ पांडे का निधन हो जाने के कारण हो रहा है। मतदान को लेकर दोनों चुनाव के वोटरों में काफी उत्साह है। सारण स्नातक एवं शिक्षक उपचुनाव के लिए छपरा, सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी एवं बेतिया में वोट डाले जा रहे हैं।

    दोनों विधान परिषद चुनाव के लिए लाइन में लगे मतदाता

    शिक्षक चुनाव में हाई स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक के शिक्षक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जबकि सारण स्नातक निर्वाचन में जो स्नातक पास वोटर हैं, वह वोट डाल रहे हैं। सारण स्नातक निर्वाचन में सभी 5 जिलों में 1,08,138 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जबकि शिक्षक निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या काफी कम है। इसके लिए 10,813 मतदाता वोट डाल रहे हैं।

    मढ़ौरा में मतदान कर निकलती सारण स्नातक की मतदाता रेणु देवी, सुजाता देवी

    चुनाव को लेकर सुबह से ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह आयुक्त एम सरवानन एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला द्वारा निगरानी की जा रही है। किसी भी बूथ पर वोटरों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मतदान करने के लिए सारण में आज मौसम भी काफी अनुकूल है। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जहां नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

    सारण जिला के मढ़ौरा में प्रशासनिक देखरेख में मतदान हुआ शुरू