Voter List Update: छपरा में SIR के दौरान दावा-आपत्ति के 25 हजार से ज्यादा आवेदन, अब आगे क्या?
छपरा जिले में मतदाता सूची अद्यतन के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान में लोगों ने उत्साह दिखाया है। एक महीने में 25 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि पूरे साल में 57 हजार से अधिक फार्म-6 जमा हुए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि नाम जोड़ने हटाने और सुधार की प्रक्रिया पूरे वर्ष चलती रहती है।

जागरण संवाददाता, छपरा। जिले में मतदाता सूची अद्यतन के लिए चल रही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआइआर) अवधि में लोगों की ओर से काफी उत्साह देखा गया है। एक अगस्त से एक सितंबर तक की अवधि में कुल 25,928 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
वहीं पूरे वर्ष को मिलाकर अब तक 57,528 फार्म-6 प्राप्त हुए हैं। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में दी।
उन्होंने बताया कि एसआइआर अवधि से पहले 19,115 आवेदन प्राप्त हुए थे जबकि दावा-आपत्ति की तिथि समाप्ति के बाद सोमवार तक 12,385 आवेदन और आए हैं।
पूरे वर्ष चलती है दावा-आपत्ति प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार, स्थानांतरण और विलोपन की प्रक्रिया पूरे वर्ष चलती रहती है। जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में अर्हता तिथियों के अनुसार सूची में संयोजन या सुधार होता है। केवल चुनाव के दौरान नामांकन से 10 दिन पूर्व यह प्रक्रिया स्थगित कर दी जाती है।
अब तक मिले 1.10 लाख आवेदन
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से अबतक 1,10,205 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 57,528 फार्म-6, 15,123 फार्म-7 और 37,594 फार्म-8 शामिल हैं। एसआइआर अवधि में नाम विलोपन के लिए 9,645 फार्म-7 प्राप्त हुए। सुधार, शिफ्टिंग या ईपिक प्रतिस्थापन के लिए एसआइआर अवधि में 17,210 फार्म-8 मिले।
दलों को दी गयी समेकित सूची
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को 28 अगस्त से 12 सितंबर तक प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों की समेकित सूची की प्रिंटेड प्रति उपलब्ध करायी।
उन्होंने बताया कि फार्म-6 को फार्म-9, फार्म-7 को फार्म-10, सुधार हेतु फार्म-8 को फार्म-11, एक ही विधानसभा में स्थानांतरण हेतु फार्म-11 ए तथा दूसरे विधानसभा में स्थानांतरण हेतु फार्म-11 बी में समेकित किया गया है।
साप्ताहिक बैठक का निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राजनीतिक दलों के साथ साप्ताहिक बैठक कर दावा-आपत्तियों की अद्यतन स्थिति और की गई कार्रवाई से अवगत कराएं।
साथ ही, दलों से बूथ संख्या के अनुसार बीएलए बनाने का अनुरोध भी किया। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि छपरा, गडखा, एकमा व बनियापुर के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय, तरैयां, मढ़ौरा व अमनौर के लिए आइआइटी मढ़ौरा, मांझी के लिए राजेंद्र कालेज तथा परसा व सोनपुर के लिए गोगल हाई स्कूल को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।
कलेक्शन और काउंटिंग बाजार समिति में कराने की योजना है। साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।