Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JP University के तीन कॉलेजों में चल रहे जॉब दिलाने वाले कोर्स, जानें कैसे ले सकते हैं एडमिशन?

    छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तीन कॉलेजों में सत्र 2025-27 के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन अब अंतिम चरण में है। विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही मेधा सूची जारी करेगा। राजेंद्र महाविद्यालय गंगा सिंह महाविद्यालय और डीएवी कॉलेज में बीसीए बीबीए और बीएमसी जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    By Amritesh Kumar Edited By: Krishna Parihar Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    जेपी विश्वविद्यालय के तीन कालेजों में चल रहा हैं वोकेशनल कोर्स

    जागरण संवाददाता, छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय (जेपीवि) के तीन महाविद्यालयों में सत्र 2025-27 के लिए संचालित व्यावसायिक एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि मेधा सूची तैयार कर ली गई है, जिसे अगले एक-दो दिन में प्रकाशित कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार छपरा के राजेंद्र महाविद्यालय, गंगा सिंह महाविद्यालय तथा सिवान के डीएवी कालेज में बीसीए, बीबीए, बीएमसी समेत कई रोजगारपरक स्नातक पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

    इन पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट Jpv.ac.in पर आमंत्रित किए गए थे। अब छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के विद्यार्थियों को व्यावसायिक कोर्स करने के लिए दूसरे विश्वविद्यालय में नहीं जाना होगा।

    भारी संख्या में आ रहे आवेदन

    जेपी विश्वविद्यालय के व्यवसायिक एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रम निदेशक प्रो.अजीत कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष नामांकन के लिए अपेक्षाकृत अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में 150 आवेदन आए हैं। पर्यावरण विज्ञान (ईएस) में 86 आवेदन मिले हैं। बायोटेक्नोलाजी में 30, बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में 40 तथा मास कम्युनिकेशन (बीएमसी) में करीब 30 आवेदन आए हैं।

    उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेधा सूची तैयार की जा रही है, ताकि नामांकन के बाद कक्षाएं समय पर प्रारंभ हो सकें।

    छात्रों को नामांकन के समय शुल्क जमा करना होगा  

    जेपी विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डा. राणा विक्रम सिंह ने बताया कि मेधा सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पहले से संचालित व्यावसायिक कोर्स बीच में बंद हो गए थे, जिन्हें पिछले वर्ष से पुनः प्रारंभ किया गया।

    इस वर्ष छात्रों की ओर से अधिक आवेदन आना सकारात्मक संकेत है। जेपी विश्वविद्यालय ने क्षेत्र के छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है।

    विश्वविद्यालय प्रशासन आने वाले दिनों में अन्य नये व्यावसायिक कोर्स प्रारंभ करने की दिशा में कार्य कर रही है। मेधा सूची जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    इन महाविद्यालयों में चल रहे वोकेशनल कोर्स

    राजेंद्र कालेज, छपरा

    • कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)-50 सीट
    • मास कम्युनिकेशन (बीएमसी)-60 सीट
    • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)-40 सीट
    • कार्यात्मक हिंदी-60 सीट
    • पर्यावरण विज्ञान (ईएस)-40 सीट
    • बायोटेक्नोलाजी- 40 सीट

    गंगा सिंह कालेज, छपरा

    • औद्योगिक मछली एवं मत्स्य पालन (आईएफएफ)-40 सीट
    • कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)-50 सीट
    • मास कम्युनिकेशन (बीएमसी)- 60 सीट

    डीएवी कालेज, सिवान

    • कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)- 50 सीट
    • बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)-40 सीट