Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: भेल्दी थाने के दारोगा का वीडियो और ऑडियो वायरल, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप

    By Prawin KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:43 PM (IST)

    भेल्दी थाना एक बार फिर विवादों में है, जहां एक दारोगा का वीडियो और ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें दारोगा एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते दिख र ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, भेल्दी। भेल्दी थाना क्षेत्र एक बार फिर विवादों में है। इस बार थाने में पदस्थापित एक दारोगा का एक वीडियो और ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। यह मामला 19 जून का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार. यह वीडियो भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना गांव का है, जहां दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर दारोगा एक पक्ष को घर की चाबी दिलवाने पहुंचे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान बहस होती है और गाली गलौज करने के बाद एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दारोगा बाइक से निकल जाते हैं।

    ऑडियो क्लिप में भी दारोगा की आवाज जैसी लग रही एक आवाज में एक व्यक्ति को गाली देते हुए थाना पर पूरी रात बैठाने, मारने और खर्चा नहीं देने जैसे शब्द सुनाई दे रहे हैं। इसमें कथित तौर पर कहा जा रहा है कि केस कर देंगे, खर्चा नहीं दोगे तो क्या पुलिस अपने पैसा से पेट्रोल जलाकर तुम लोगों का काम करेगी।

    यह ऑडियो भी वीडियो से जुड़े मामले का ही हिस्सा बताया जा रहा है। गौरतलब है कि 18 जून को ही भेल्दी थानाध्यक्ष संदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने हत्या के एक मामले में आरोपितों को जानबूझकर न्यायालय में कागजात नहीं सौंपे, जिससे उन्हें कुछ गंभीर धाराओं से राहत मिल गई।

    अब दारोगा के प्रसारित वीडियो और ऑडियो ने थाना और पुलिस विभाग की छवि को फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है।

    पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रसारित वीडियो और ऑडियो को सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष तक भी पहुंचाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इस पूरे मामले ने न सिर्फ पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है बल्कि आम लोगों में भी पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।