Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: छपरा में नहर पुल से गिरी गाड़ी, बाल-बाल बचे भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 13 Nov 2019 09:55 PM (IST)

    बिहार के छपरा में अनहाेनी होते-होते बच गई। उस समय सब सकते में आ गए जब भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की गाड़ी नहर पुल से टकराती हुई पानी में गिर ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार: छपरा में नहर पुल से गिरी गाड़ी, बाल-बाल बचे भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

    सारण, जेएनएन। बिहार के छपरा में अनहाेनी होते-होते बच गई। उस समय सब सकते में आ गए जब भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की गाड़ी नहर पुल से टकराती हुई पानी में गिर गयी। लेकिन खुशकिस्‍मत रहे सिग्रीवाल। वे बाल-बाल बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, जलालपुर प्रखंड के गम्हरिया गांव के नजदीक नहर पुल से मंगलवार की रात महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की स्कॉर्पियो नीचे गिर गई। हालांकि, गाड़ी में सवार सांसद सुरक्षित बच गए। मौके पर पहुंचे लोगों व बीएसएफ जवानों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

    जानकारी के अनुसार, गम्हारिया गांव में दंपती की मौत की सूचना पर सांसद संवेदना प्रकट करने गए थे। वहां से वे भटकेसरी गांव में अष्टयाम में शामिल होने जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी स्कार्पियो नहर पुल से नीचे पानी में गिर गई। सांसद ने बताया कि ईश्वर की कृपा से सभी सही-सलामत हैं।