Saran News: सारण में नहीं सुलझ रही 4 युवतियों की हत्या की गुत्थी, अब तक की जांच में सामने आई यह बात
सारण जिले में फरवरी से अप्रैल के बीच चार युवतियों की हत्या हुई जिनमें जलालपुर एकमा डोरीगंज और मांझी थाना क्षेत्र शामिल हैं। पुलिस अभी तक इन मामलों को ...और पढ़ें

अमृतेश, छपरा। सारण जिले में फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने में जलालपुर, एकमा, डोरीगंज एवं मांझी थाना क्षेत्र में चार युवतियों की हत्या हुई थी। उसकी गुत्थी सारण पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई चार युवतियों के हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अभी तक इन चारों मामले में किसी भी हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं कर सकती है।
इन चर्चित हत्याकांड में से एक डोरीगंज थाना क्षेत्र में लाल रंग के ट्राली बैग में मिले युवती के शव की भी पहचान पुलिस नहीं कर सकी है।
हालांकि, क्षेत्र में यह चर्चा है कि शव गड़खा थाना क्षेत्र के युवती का है। चर्चा यह भी है कि यह मामला सम्मान में हत्या (आनर किलिंग) से भी जुड़ा हुआ है।
वहीं, तीन युवतियों के स्वजन हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए थाने का चक्कर लगाकर थक चुके हैं। जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी मठिया के खंडहर में पेड़ में लटके मिले युवती के स्वजन का आरोप है कि पुलिस सही दिशा में अनुसंधान नहीं कर रही है।
हत्या के बाद घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने नहीं देखा है। इनके द्वारा युवती का मोबाइल भी पुलिस को दे दिया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिस हत्यारे को नहीं पकड़ पाई है। इन चारों हत्या में पुलिस के अनुसंधान में ढीला रवैया के कारण हत्याओं की गुत्थी नहीं सुलझा पा रही है।
केस -01
19 फरवरी: जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी मठिया निवासी उदय शंकर प्रसाद की 19 वर्षीय अनामिका कुमारी 18 फरवरी की रात से घर से गायब थी। 19 फरवरी को सवरी मठ के खंडहर में पेंड़ में दुपट्टा से बंधा शव मिला। बच्चे खंडहर में खेलने गए तो शव देखकर शोर मचाये। स्वजनों ने युवती की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
केस-02
10 मार्च 25: एकमा थाना क्षेत्र के एकडीपुर गांव निवासी बृजमोहन सिंह की 15 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी का शव गांव में कुआं से मिला। पांच मार्च से घर से लापता थी।
घर से गायब होने का आवेदन स्वजन ने थाने में दिया था। उसका शव 10 मार्च को गांव में कुआं में मिला था। स्वजन ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
केस 03
10 मार्च 25: डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डिनगंज रेलवे स्टेशन के पास 10 मार्च को एक बड़ा लाल रंग के ट्राली बैग में 17 वर्षीय लड़की का शव मिला। शव देख कर यह प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए ट्राली बैग में रखकर फेंका गया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है।
केस -04
02 अप्रैल 25: मांझी थाना क्षेत्र के मटियार एवं जैतिया गांव के बीच स्थित एक बगीचे के पेड़ पर लटका युवती का शव मिलने पर सनसनी फैल गई।
मृतका की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के जैतियां गांव निवासी हरेंद्र मांझी की 18 वर्षीय पुत्री गुनगुन कुमारी के रूप में हुई है।
गुनगुन कुमारी एक अप्रैल की दोपहर से ही घर से गायब थी। उसका शव दो अप्रैल को बगीचे में पेड़ में लटका मिला। स्वजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।