सारण में पिकअप भान और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, पिकअप जब्त, चालक फरार
पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप भान को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और बाद में स्वजन को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना से मृतकों के गांव में मातम पसर गया है।
संवादसूत्र, बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के बनियापुर मेला के पास सोमवार की देर रात एनएच 331 पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बता दें कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी स्व. रमानाथ सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार और पवन कुमार सिंह का 26 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से अनियंत्रित पिकअप भान ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनूप कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बनियापुर अस्पताल भेजा गया। वहां मुकेश की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप भान को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और बाद में स्वजन को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना से मृतकों के गांव में मातम पसर गया है।स्थानीय लोगों ने एनएच 331 पर बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।