Bihar: सारण में अष्टधातु की 200 साल पुरानी मूर्तियां चोरी, मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने घटना को दिया अंजाम
Bihar News चोरी की गई अष्टधातु की मूर्तियां काफी पुरानी और कीमती हैं। सूचना मिलने पर मांझी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। मंदिर ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मांझी (सारण): मांझी थाना क्षेत्र के मांझी दक्षिण टोला के श्रीराम जानकी मंदिर से रविवार की रात चोरों ने अष्टधातु की प्रभु श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियों की चोरी कर ली है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोरी की जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह में हुई जब मंदिर के पुजारी छोटे बाबा मंदिर को सुबह में खोलने पहुंचे। इसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सबसे पहले पुजारी ने देखा
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह में मंदिर के पुजारी छोटे बाबा ने मांझी दक्षिण टोला के श्रीराम जानकी मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मंदिर के सामने काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
200 साल पुरानी थीं मूर्तियां
ग्रामीणों का कहना था कि चोरी की गई अष्टधातु की मूर्तियां काफी पुरानी हैं और कीमती हैं। वारदात की सूचना मिलने पर मांझी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरी गई मूर्तियां करीब 200 साल पुरानी हैं। इनकी पूजा उनके 5-6 पीढ़ी के लोग करते चले आ रहे थे। मूर्तियों की चोरी बहुत ही दुःखद घटना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।