Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण में ट्रक- बाइक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:32 AM (IST)

    मांझी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन पहुंचे और शव को देख चीख-पुकार कर रोने लगे।जानकारी के अनुसार दोनों एक साथ बाइक से रिविलगंज सरयु नदी से जलभरी करने गए थे।

    Hero Image
    ट्रक- बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत

    संवाद सहयोगी दाउदपुर/मांझी सारण। छपरा- मांझी मुख्य पथ पर मझनपूरा गांव के समीप ट्रक- बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते हीं मांझी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन पहुंचे और शव को देख चीख-पुकार कर रोने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत युवक जनता बजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी सुरेन्द्र मांझी का 23 वर्षीय दीपक कुमार मांझी ,जबकि दूसरा युवक उसी गांव के व्यवसायी अनिल साह के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार साह बताया जाता है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक साथ बाइक से रिविलगंज सरयु नदी से जलभरी करने गए थे। जहां मझनपूरा गांव के समीप ट्रक के ठोकर लगने से बाइक सवार दीपक कुमार मांझी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी दीपक कुमार साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको स्थानीय लोगों एवं माझी पुलिस के सहयोग से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गभीर देख पटना पीएमसीएच भेज दिया। मगर उक्त युवक की रास्ते में हीं मौत हो गई।

    मालूम हो अनिल साह के तीन पुत्रों में दीपक सबसे छोटा पुत्र था, जो अपने पिता के साथ आलू प्याज का व्यवसाय करता था। जबकि दूसरा सुरेन्द्र मांझी का पुत्र दीपक बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था और अगले दिन परीक्षा देने जाने वाला था। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। दोनों परिवार के लोगों का रो- रोकर बुरा हाल है।