Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रॉली पलटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 10:53 PM (IST)

    छपरा-सिवान रेलखंड के गेट संख्या-51 पर रविवार की देर शाम ट्रॉली पलटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे और ट्रॉली को हटवाकर परिचालन शुरू कराया।

    ट्रॉली पलटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित

    - आरपीएफ ने ट्रैक्टर व ट्रॉली को किया जब्त, चालक पर मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, छपरा : छपरा-सिवान रेलखंड के गेट संख्या-51 पर रविवार की देर शाम ट्रॉली पलटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे और ट्रॉली को हटवाकर परिचालन शुरू कराया। इसको लेकर आरपीएफ ने ट्रैक्टर चालक पर प्राथमिकी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम सीमेंट लदा ट्रैक्टर छपरा-टेकनिवास के बीच स्थित रेलवे गेट संख्या 51 को पार कर रहा था उसी समय ट्रॉली का गुल्ला टूट गया। ट्रॉली ट्रैक पर पलट गई। इसके बाद करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान एवं अन्य रेल कर्मी वहां पहुंच गए और तुरंत ट्रॉली को ट्रैक से हटाया। आरपीएफ ने ट्रैक्टर व ट्रॉली को जब्त करने के साथ ही मंगाईडीह गांव के चालक वकील महतो पर प्राथमिकी की है।