Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सामान खरीदने बाजार जा रहे थे 3 बच्चे, चचरी पुल पार करने के दौरान गिरे और मौत

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में जादोपुर गांव के पास दुखद घटना घटी। सुखमही नदी पर बने चचरी पुल को पार करते समय तीन बच्चे फिसलकर नदी में डूब गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई। यह हादसा बच्चों के घर से कुछ ही दूरी पर हुआ। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

    Hero Image
    चचरी पुल पार करने के दौरान गिरे और 3 बच्चों की मौत

    संवाद सूत्र, परसा (सारण)। सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव के पास शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सुखमही नदी पर बने चचरी पुल को पार करने के दौरान तीन बच्चे अचानक फिसलकर नदी में गिर पड़े और डूबने से उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना बच्चों के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर घटी। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, भेल्दी थाना क्षेत्र के लंगरपुर गांव निवासी नसीम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री सायरा बनो, इसी गांव के मंसूर अली की 14 वर्षीय पुत्री शगुफ्ता खातून एवं उनका 12 वर्षीय भाई नूर आलम शनिवार को जादोपुर बाजार में सामान खरीदने जा रहे थे।

    तीनों बच्चे सुखमही नदी पर बने अस्थायी चचरी पुल से गुजर रहे थे। पुल पर ढाई फीट तेज पानी बह रहा था। इसी दौरान फिसलन के कारण संतुलन बिगड़ने से तीनों बच्चे नदी में गिर गए।

    आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों के गिरने की आवाज सुनकर शोर मचाया और तत्परता दिखाते हुए उन्हें नदी से बाहर निकाला। आनन-फानन में तीनों को अमनौर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    बताया जाता है कि शगुफ्ता खातून भेल्दी हाई स्कूल में दसवीं की छात्रा थी, जबकि उसका छोटा भाई नूर आलम लंगरपुरा के प्राथमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। सायरा बनो भी पढ़ाई कर रही थी। तीनों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर ओर मातम पसरा हुआ है और परिवारजन बार-बार बेसुध हो रहे हैं।

    सूचना पाकर भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।