Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिघवारा में गंगा नदी में डूबने से साला, बहनोई और भगीना की मौत, आमी गंगा घाट पर डूबे युवक की तलाश जारी

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 05:25 PM (IST)

    दिघवारा प्रखंड क्षेत्र में दो घटनाओं में चार युवक गंगा नदी में डूबे। जिसमें तीन का शव बरामद कर लिया गया। जबकि एक युवक की तलाश जारी है। पहली घटना सोमवार की अहले सुबह आमी नमामि गंगे घाट पर जहां गंगा में स्नान करने गया युवक गहरे पानी में लहरों के बीच डूब गया।

    Hero Image
    दिघवारा में गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

    संवाद सूत्र दिघवारा सारण। दिघवारा प्रखंड क्षेत्र में दो घटनाओं में चार युवक गंगा नदी में डूबे। जिसमें तीन का शव बरामद कर लिया गया। जबकि एक युवक की तलाश जारी है। पहली घटना सोमवार की अहले सुबह आमी नमामि गंगे घाट पर जहां गंगा में स्नान करने गया युवक गहरे पानी में लहरों के बीच डूब गया, जबकि दूसरी चकनूर गांव के सामने दिघवारा शेरपुर सिक्सलेन पुल के निर्माणाधीन पुल के पास की है। जहां पूजा सामग्री गंगा में प्रवाहित करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक दूसरे को बचाने के क्रम में एक परिवार के साला, बहनोई व भगीना डूब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर एसडीआरएफ व गोताखोर लगाए गए। चकनूर गांव में डूबे आपस में रिश्तेदार तीनों युवकों को छितूपाकर गांव से पहुंचे गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को ढ़ूंढ निकाला। आनन फानन मे ग्रामीण ईलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल लेकर भागे। जहां चिकित्सक ने तीनों युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं आमी में डूबें युवक की तलाश जारी है।

    मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच व चकनूर गांव निवासी स्व त्रिपुरारी प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र असीम कुमार के इकलौते पुत्र आर्विक मंजू का जन्मदिन था, और इस दौरान घर पर महामृत्युंजय का जाप हुआ था। आयोजन के संपन्न होने के बाद सोमवार को असीम पूजा सामग्री को विसर्जित करने के लिए परिवार के चार लोगों के साथ चकनूर गांव के सामने गंगा नदी के बाढ़ के पानी में गया था।

    पूजा सामग्री प्रवाहित करने के दौरान अचानक असीम का संतुलन बिगड़ा व गहरे पानी में चले जाने से और एक दूसरे को बचाने के क्रम में उसके बहनोई व भांजा तीनों डूब गए। घटना की जानकारी होने पर वहां अफरा तफरी मच गई। स्वजनों में कोहराम मच गया। समय पर एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर नहीं पहुंचने से लोगों का आक्रोश प्रशासन व मीडिया कर्मियों को झेलना पड़ा। काफी देर से पहुंचे एसडीआरएफ की टीम व गोताखोरों ने अपना रेस्क्यू जारी किया।

    जहां नयागांव के छितूपाकर से पहुंचे गोताखोरों ने तीनों युवकों के शव को बरामद कर लिया। मृतकों में नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच व चकनूर गांव निवासी स्व त्रिपुरारी प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र असीम कुमार तथा उसके बहनोई पटना सिटी चौक थाना मंगल तालाब निवासी सुरेंद्र कुमार गुप्ता के 36 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार तथा भगीना पटना सिटी के मालसलामी थाना निवासी आशिष कुमार का 18 वर्षीय पुत्र सुर्यांश कुमार उर्फ ढोलू कुमार शामिल है।

    तीनों युवकों के शव बरामद होते ही मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भर आई। स्वजन घाट पर बैठ बेसुध हो चुके थे और स्थानीय लोगों को उन्हें ढांढस बंधाना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना में भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा के तकैया गांव निवासी व शिक्षक अरविंद कुमार उर्फ रविन्द्र राय का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू सोमवार की अहले सुबह नमामि गंगे घाट पर स्नान करते समय डूब गया।

    सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सीओ मिट्ठू प्रसाद ने बताया कि युवक की तलाश के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और नदी के कई हिस्सों में खोजबीन जारी है।

    बताया जाता है कि सावन के दूसरे सोमवार को लेकर गोलू अपने दोस्तों के साथ आमी आया था। जहां नमामि गंगे घाट पर स्नान के दौरान पानी के तेज बहाव में गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। इधर सूचना पर युवक के स्वजन घाट पर पहुंचे जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। गोलू वर्ष 2024 मे मैट्रिक उतीर्ण किया था तथा गोपालगंज स्थित पोलीटेक्नीक काॅलेज के प्रथम इयर का छात्र था। घटना को लेकर माता फुलझरी देवी, बहन प्रिति कुमारी व भाई चितरंजन कुमार व पिंटू कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।