छपरा के बहरौली में सांप ने तीन लोगों को डंसा ,दो इलाजरत, एक महिला की मौत
सभी को घर में ही सांप ने डंस लिया जानकारी होते ही स्वजनों के द्वारा इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले जाया रहा था। जिसकी रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। मृतक महिला को दो पुत्र अंकुश कुमार और अंकुर कुमार तथा एक पुत्री आशु कुमारी हैं। महिला की अचानक मौत से परिवार शोक में डूबा हुआ है।

संवाद सूत्र मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के बहरौली गांव में सांप ने तीन लोगों को डंस लिया जिसमें दो का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है वही इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बहरौली गांव निवासी छठू लाल राय की 48 वर्षीय पत्नी सुकृति देवी के रूप में हुई है। वही इलाज चल रहे स्व चनदेव राय का 62 वर्षीय पुत्र मुखदेव राय और मोख्तार राय की 18 वर्षीय पत्नी मीना कुमारी हैं।
घटना के बारे में स्वजनों ने बताया कि सभी को घर में ही सांप ने डंस लिया जानकारी होते ही स्वजनों के द्वारा इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले जाया रहा था। जिसकी रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। मृतक महिला को दो पुत्र अंकुश कुमार और अंकुर कुमार तथा एक पुत्री आशु कुमारी हैं। महिला की अचानक मौत से परिवार शोक में डूबा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मौके पर बहरौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कामेश्वर राय, सरपंच फुलेश्वर राय, परिवहन विभाग के बड़ा बाबू जितेंद्र राय, लौवा पंचायत के पूर्व समिति विजय राय, कन्हैया राय, सुनील राय, दुलारचंद राय, पूर्व सरपंच संतोष राय, धर्मेंद्र कुमार उर्फ रौशन और अन्य लोग शोक व्यक्त किया। वही अभी भी दो का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।