सारण में पोखर में डूबने से दो किशोरी सहित तीन की मौत, स्नान करने गई थी दोनों किशोरी
सारण में पोखर में डूबने से दो किशोरी सहित तीन की मौत हो गई। दोनों गांव के ही तालाब में नहाने के लिए गई थी। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों तलाब में डूब गई। तालाब से दोनों को निकाल कर सीएचसी लहलादपुर लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जागरण टीम, छपरा(सारण)। सारण के जनता बाजार एवं मशरक थाना में पोखर में डूब जाने से दो किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बहुला पर्व के मौके पर पोखर में स्नान करने गई दो किशोरी गहरे पानी में डूब गई। पानी से बाहर निकाल लोग अस्पताल ले गए तो चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। उधर मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव में शौच के लिए पोखर के पास गए एक युवक की मौत गहरे पानी में डूब जाने से हो गई।
लहलादपुर में तालाब में डूबने से एक ही गांव की दो किशोरी की मौत
लहलादपुर के जनता बाजार थाना क्षेत्र के मुंगौली गांव स्थित तालाब में डूबने से मंगलवार को दो किशोरियों की मौत हो गयी। दोनों किशोरी मुंगौली गांव निवासी बताई गई है। मृत किशोरी की पहचान जनता बाजार थाना क्षेत्र के मुंगौली गांव निवासी बलिराम महतो की 14 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी तथा उसी गांव के विजय ठाकुर की 13 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के रूप में की गई।
स्वजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों गांव के ही तालाब में नहाने के लिए गई थी। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों तलाब में डूब गई। तालाब से दोनों को निकाल कर सीएचसी लहलादपुर लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची जनता बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
घटना के बाद दोनो किशोरी के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों का कहना है कि दोनों बहुला पर्व को लेकर तालाब में स्नान करने गई थी। जनता बाजार थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष दिलीप चौधरी ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। एक साथ दो किशोरियों की मौत से गांव में मातमी माहौल बन गया है।
शौच करने गए युवक की डूबने से हुई मौत
सारण के मशरक के नवादा गांव में शौच के लिए पोखर के पास गए एक युवक की मौत गहरे पानी में डूब जाने से हो गई। मृतक की पहचान नवादा गांव निवासी पवन कुमार राय के 20 वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार के रूप में हुई। पानी से बाहर निकाल युवक को मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए स्वजनों द्वारा सीएचसी मशरक लाया गया जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
मृतक अविवाहित था और दो भाई और तीन बहनों में छोटा था। स्वजनों ने बताया कि शौच के लिए गया था वहां पैर फिसलने से पोखरा के गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से मौत हो गई। मौके पर बंगरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह और नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महतो ने स्वजनों को सांत्वना दिया ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।