सोनपुर स्टेशन पर तीन नाबालिग बच्चे बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
वैशाली के सोनपुर मंडल में ऑपरेशन नन्हे-फरिश्ते के तहत रेल सुरक्षा बल (रेसुबल) ने तीन नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया। ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह और प्रधान आरक्षी बी. बी. सिंह ने गश्त के दौरान बच्चों को रोका और पूछताछ की।

संवाद सूत्र नया गांव(वैशाली)। सोनपुर मंडल में ऑपरेशन नन्हे-फरिश्ते के तहत रेल सुरक्षा बल (रेसुबल) ने तीन नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार, बीते शाम करीब 8:45 बजे सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4/5 के पास फुट ओवरब्रिज पर तीनों बच्चे बिना किसी वयस्क परिजन के घूमते पाए गए। ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह और प्रधान आरक्षी बी. बी. सिंह ने गश्त के दौरान बच्चों को रोका और पूछताछ की।
बच्चों ने बताया कि वे सभी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया गली (एसटीटीआई के सामने) के रहने वाले हैं। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे घर से घूमने निकले थे और दीघा ब्रिज हाल्ट स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सोनपुर आ गए।
रेसुबल ने तत्काल परिजनों से संपर्क किया। एक बच्चा के पिता का मोबाइल नंबर तथा मां का नंबर बच्चों ने ही उपलब्ध कराया। सूचना मिलने पर परिजन सोनपुर स्टेशन पहुंचे। पहचान और सत्यापन के बाद चाइल्ड लाइन छपरा की सूचना पर तीनों बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया गया। रेल सुरक्षा बल ने इसे ऑपरेशन नन्हे-फरिश्ते की बड़ी सफलता बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।