इस बार महावीरी मेला 28 के बदले 29 अक्टूबर को लगेगा
सारण। हर साल दशहरा के बाद एकम तिथि को रिविलगंज में लगने वाला महावीरी अखाड़ा मेला इस साल

सारण। हर साल दशहरा के बाद एकम तिथि को रिविलगंज में लगने वाला महावीरी अखाड़ा मेला इस साल 28 के बदले 29 अक्टूबर को लगेगा। स्थानीय थाना परिसर में सीओ असरुद्दीन एवं थानाध्यक्ष रविन्द्र मोची की अध्यक्षता में अखाड़ा के लाइसेंसधारियों के साथ हुई बैठक में इस बात पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। 28 अक्टूबर को यहां विधानसभा चुनाव होना है। इसलिए मेला की तिथि एक दिन आगे बढ़ाई गयी है। ज्ञात हो कि हनुमानजी के ननिहाल रिविलगंज में पौराणिक, धार्मिक इस मेला में काफी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। हनुमान जी, दुर्गाजी, शंकर-पार्वती जी आदि देवी- देवताओं की प्रतिमाओं का लगभग 24 घंटे नगर भ्रमण कराने के बाद सरयू नदी में विसर्जन किया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।