Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: सारण में पुजारी की हत्या कर श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति ले भागे चोर, विरोध में सड़क जाम

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 12:41 PM (IST)

    सारण में पुजारी की हत्या कर चोर श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति ले भागे। सोमवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने पुजारी के मुंह व नाक को गमछा से बांध दिया था जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मृत पुजारी की पहचान यूपी के बलिया जिला अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा गांव निवासी शंकर दास के रूप में की गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, छपरा। हाजीपुर-गाजीपुर मुख्यमार्ग पर मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझनपुरा गांव स्थित गांगोपरायण श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी की हत्या कर चोरों ने मंदिर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली। सोमवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने पुजारी के मुंह व नाक को गमछा से बांध दिया था, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मृत पुजारी की पहचान यूपी के बलिया जिला अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा गांव निवासी शंकर दास के रूप में की गई है।

    बताया गया कि मंगलवार की सुबह मंदिर की सफाई के लिए गांव के कुछ लोग पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। फिर थोड़ी ही देर में इसकी खबर चारों ओर फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की।

    मंदिर के समीप रोड जाम कर आवागमन बाधित कर दिया गया

    मंदिर के पुजारी की हत्या एवं मूर्ति चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने मंदिर के समीप रोड जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। एसपी के निर्देश पर रिविलगंज एवं कोपा थाने की पुलिस भी पहुंच गई। लोग मौके पर पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

    लोगों को समझाकर रोड जाम हटवाने का प्रयास

    सुबह सात बजे से 10-30 बजे तक पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझाकर रोड जाम हटवाने का प्रयास करत रहे। इस बीच एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। साढ़े तीन घंटे बाद आक्रोशित लोगों के शांत होने पर रोड जाम हटा। इसके बाद आवागमन बहाल हुआ।

    पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजवा दी। मंदिर से जिस मूर्ति की चोरी हुई उसे गांव के लोग अष्टधातु निर्मित कीमती मूर्ति बता रहे थे, जबकि पुलिस के अनुसार वह मूर्ति पीतल की थी। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में भी इस मंदिर से श्रीराम, जानकी एवं लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई थी।

    मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि मझनपुरा गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में पुजारी का शव पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। मंदिर से भगवान श्री कृष्ण के पीतल निर्मित मूर्ति चोरी हुई है। पुजारी की हत्या उनके चेहरे को गमछा से बांधकर की गई है। पुलिस घटना की जांच को ले सभी संभावित बिंदुओं पर कर रही है। डॉ. गौरव मंगला, पुलिस अधीक्षक, सारण।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics : '400 पार मुंगेरी लाल का सपना...', Lalu Yadav के करीबी नेता ने BJP को दिखाया आईना

    Chirag Paswan: चिराग इस बार बदल देंगे पुराना रिवाज? टिकट की रेस में ये दो दिग्गज उम्मीदवार, ऐसा रहा है पिछला रिकॉर्ड