Chhapra News: छपरा जंक्शन पर चोरोंं का तांडव, ब्लेड के तीन टुकड़े के साथ कर रहे थे कांड; अब पुलिस ने धर दबोचा
Chhapra News आरपीएफ एवं जीआरपी के तत्वावधान में टीओपीबी (थेफ्ट आफ पैसेंजरर्स बिलागिंग) के विरुद्ध चलाए गए आपरेशन के दौरान छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से यात्री से चोरी किए गए एक पर्स के साथ ही नकद रुपये एवं पाकेटमारी के काम में प्रयुक्त ब्लेड के तीन टुकड़े बरामद किए गए।

जागरण संवाददाता, छपरा। Chhapra News: आरपीएफ एवं जीआरपी के तत्वावधान में टीओपीबी (थेफ्ट आफ पैसेंजरर्स बिलागिंग) के विरुद्ध चलाए गए आपरेशन के दौरान छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से यात्री से चोरी किए गए एक पर्स के साथ ही नकद रुपये एवं पाकेटमारी के काम में प्रयुक्त ब्लेड के तीन टुकड़े बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार निवासी कृष्णा कुमार पिता शेषनाथ चौहान एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी विकास तिवारी पिता चुन्नू तिवारी तथा सूरज तिवारी पिता स्व. रमेश तिवारी के रूप में की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।