Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra News: छपरा जंक्शन पर चोरोंं का तांडव, ब्लेड के तीन टुकड़े के साथ कर रहे थे कांड; अब पुलिस ने धर दबोचा

    Updated: Sat, 04 May 2024 05:02 PM (IST)

    Chhapra News आरपीएफ एवं जीआरपी के तत्वावधान में टीओपीबी (थेफ्ट आफ पैसेंजरर्स बिलागिंग) के विरुद्ध चलाए गए आपरेशन के दौरान छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से यात्री से चोरी किए गए एक पर्स के साथ ही नकद रुपये एवं पाकेटमारी के काम में प्रयुक्त ब्लेड के तीन टुकड़े बरामद किए गए।

    Hero Image
    छपरा जंक्शन पर चोरों का तांडव (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, छपरा। Chhapra News: आरपीएफ एवं जीआरपी के तत्वावधान में टीओपीबी (थेफ्ट आफ पैसेंजरर्स बिलागिंग) के विरुद्ध चलाए गए आपरेशन के दौरान छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से यात्री से चोरी किए गए एक पर्स के साथ ही नकद रुपये एवं पाकेटमारी के काम में प्रयुक्त ब्लेड के तीन टुकड़े बरामद किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार निवासी कृष्णा कुमार पिता शेषनाथ चौहान एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी विकास तिवारी पिता चुन्नू तिवारी तथा सूरज तिवारी पिता स्व. रमेश तिवारी के रूप में की गई।

    आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार एवं इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा यात्री एवं यात्री सामान की सुरक्षा के लिए छपरा जंक्शन पर टीओपीबी (थेफ्ट आफ पैसेंजरर्स बिलागिंग) के विरुद्ध आपारेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान चलती ट्रेनों के साथ ही प्लेटफार्म एवं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में कड़ी निगरानी की जा रही है।

    प्लेटफार्म संख्या दो व तीन के पश्चिमी छोर पर दिखे तीन संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने पर तीनों ने स्वीकार किया कि वे लोग रेल यात्रियों के सामान की चोरी करने के लिए प्लानिंग कर रहे थे तथा इसके पूर्व में भी यात्रियों का सामान ,मोबाइल, पर्स आदि मौका देख कर चोरी करते रहे हैं।

    बताया कि इनके चोरी की योजना बना कर भीड़ भाड़ वाली ट्रेनों तथा प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों के बैग तथा पाकेट से कीमती सामान की चोरी भीड़ का लाभ उठा कर किया जाना अपराध करने का तरीका है। इस अभियान में आरपीएफ के एसआइ प्रमोद कुमार, एएसआइ विजय रंजन व आदित्य प्रकाश सिंह तथा सिपाही विजय प्रताप सिंह के अलावा जीआरपी के एसआइ मुन्ना कुमार पांडेय व अन्य शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें

    July Shadi Muhurat 2024: जुलाई महीने में 7 दिन ही शादी के शुभ मुहूर्त, पढ़ लीजिए किस-किस दिन कर सकेंगे विवाह

    Chirag Paswan: 'अगर चाचा मंच पर आते तो मैं...', चिराग ने पशुपति पारस को दिया फाइनल जवाब; सियासी हलचल तेज