Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध बालू खनन करने वालों पर कसेगा शिकंजा, सारण के जिलाधिकारी ने अफसरों को दी चेतावनी

    सारण समाहरणालय सभागार में अन्तर्विभागीय समन्वय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें जिलाधिकारी अमन समीर मौजूद रहे। बीते बीस सूत्री जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को सख्त हिदायत दी कि बालू के अवैध खनन पर कार्रवाई करें।

    By Prawin Kumar Edited By: Akshay Pandey Updated: Sat, 10 May 2025 06:13 PM (IST)
    Hero Image
    सारण में अवैध बालू खनन पर कसेगा शिकंजा। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में अन्तर्विभागीय समन्वय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठकों के निर्णय की समीक्षा

    बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बीते बीस सूत्री जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कुछ विभागों द्वारा अब तक अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

    पुराने मुद्दों की प्रगति पर होगी चर्चा

    जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 15 मई को प्रस्तावित बीस सूत्री बैठक में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत महादलित टोलों में आयोजित विशेष शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही, महिला संवाद और नगर संवाद के अंतर्गत उठाए गए मुद्दों के निष्पादन की प्रगति पर भी चर्चा होगी। नीलाम पत्र वादों के त्वरित निष्पादन के लिए सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

    वारंट की थानावार सूची कराएं उपलब्ध

    इसके अंतर्गत बॉडी वारंट की थानावार सूची तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने तथा समयबद्ध तामिला सुनिश्चित कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने न्यायालय में लंबित मामलों में समय पर तथ्य विवरणी दाखिल करने पर भी बल दिया। महिला संवाद के अंतर्गत प्राप्त लगभग 14,000 आकांक्षाओं की विभागवार मैपिंग करने के निर्देश वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को दिए गए, ताकि उन्हें संबंधित विभागों के साथ टैग कर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

    अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ करें कार्रवाई

    डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। मद्य निषेध अभियान को भी और प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए।बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

    बालू के अवैध खनन पर फोकस

    जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में बालू के अवैध खनन, परिवहन और व्यापार पर विशेष फोकस किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    अनुमंडलवार कार्रवाई की रूपरेखा तैयार

    जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध बालू खनन की पहचान कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनुमंडलवार सूची बनाकर चिन्हित स्थानों पर गहन छापेमारी की जाए और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों एवं वाहनों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

    पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम को लगाया जाएगा

    बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पुलिस एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई को प्रभावी बनाया जाएगा। अवैध बालू परिवहन में लगे वाहनों की जब्ती और चालान की प्रक्रिया को भी तेज किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन दोबारा न हो।