Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण के आटा गांव के तालाब का अमृत सरोवर के रूप में होगा जीर्णोद्धार

    छपरा। मढ़ौरा प्रखंड के आटा गांव स्थित तालाब का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर के रूप में किया जाएगा। तालाब के पास आयोजित एक समारोह में स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मनरेगा योजना के तहत करीब 9 लाख 78 हजार की लागत से होने वाले आटा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर मढ़ौरा के बीडीओ सुधीर कुमार और सीओ रविशंकर पांडेय ने जल संरक्षण पर लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 10:55 PM (IST)
    Hero Image
    सारण के आटा गांव के तालाब का अमृत सरोवर के रूप में होगा जीर्णोद्धार

    छपरा। मढ़ौरा प्रखंड के आटा गांव स्थित तालाब का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर के रूप में किया जाएगा। तालाब के पास आयोजित एक समारोह में स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मनरेगा योजना के तहत करीब 9 लाख 78 हजार की लागत से होने वाले आटा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर मढ़ौरा के बीडीओ सुधीर कुमार और सीओ रविशंकर पांडेय ने जल संरक्षण पर लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों से जल संरक्षण के प्रति जागरूक होने की अपील की। विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि जिस तरह से भूगर्भ जल का स्तर काफी नीचे जा रहा है।ऐसे में वाटर लेवल ठीक करने के लिए जलाशय, तालाब और सरोवरों का जीर्णोद्धार सरकारी स्तर पर करना बहुत ही आवश्यक है। इस दिशा में सरकार के द्वारा की जा रही पहल काफी सराहनीय है । उन्होंने ग्रामीणों को वाटर हार्वेस्टिग और जल संरक्षण के तरीकों की भी जानकारी दी। कहा कि जल ही जीवन है यह केवल कहानी नहीं है इसे जीवन में चरितार्थ करने की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनरेगा के प्रोजेक्ट आफिसर विवेक रंजन ने बताया अमृत महोत्सव के दौरान पचास हजार तालाब को अमृत सरोवर बनाया जा रहा है । इसमें मढ़ौरा के चार तालाब का चयन किया गया है। इस मौके पर शिला राय, विनय सिंह, देवेंद्र सिंह, मनिदर कुमार सिंह, लालबाबू सिंह, सुरेंद्र सिंह, पदम सिंह, राजू सिंह आदि मौजूद थे। बरूआ पंचायत में कूड़ा शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन

    दिघवारा : सरकार की योजना से अब शहर गांव की ओर चल पड़ा है। शहर की तरह अब गांव में भी साफ-सफाई को प्राथमिकता देने का काम शुरू हो चला है। ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने की तैयारी में अब सफाई कर्मचारी गांवों में भी डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करेंगे। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में दो सफाईकर्मी व पंचायत स्तर पर सुपरवाइजर व प्रखंड स्तर पर समन्वयक नियुक्त किए गए है। स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण के तहत प्रखंड के बरुआ ग्राम पंचायत में अभियान को मूर्त रूप देने के लिए कूड़ा कचरा निस्तारण को लेकर कूड़ा शेड निर्माण को लेकर भूमि पूजन कर नींव रखी गई। सोमवार को दिघवारा के बरूआं पंचायत के लक्ष्मीपुर ककढि़या स्थित पंचायत सरकार भवन के पीछे खाली पड़े स्थल पर कूड़ा निस्तारण शेड निर्माण का बीडीओ डॉ अजीत कुमार व मुखिया अजीत कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आधारशिला रखी। इस मौके पर बीडीओ डा अजीत कुमार ने दो माह के अंदर शेड निर्माण का कार्य पूर्ण कर धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण के तहत प्रखंड मे प्रथम चरण के पायलट प्रोजेक्ट के तहत गंगा तटीय सभी पंचायतों जिसमें रामपुर आमी, मानूपुर, बरूआं, त्रिलोकचक, कुरैया व अकिलपुर पंचायतों का चयन किया गया है। सोमवार को बरूआं पंचायत में कूड़ा निस्तारण शेड के लिए आधारशिला रखी गई है। मौके पर सरपंच सच्चिदानंद सिंह, बीपीआरओ रविन्द्र प्रसाद, मनरेगा पीओ मधुरिका यादवेंदु, पंचायत सेवक कामेश्वर राय, पंचायत रोजगार सेवक, रामेश्वरजी, प्रखंड समन्वयक चंद्रमनी सिंह, मनरेगा जेई आशुतोष कुमार,मीकू सिंह, अभय कुमार, अजय सिंह आदि उपस्थित रहें।