Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पार्टी कर रहा था दारोगा, पुलिस ने घर पर रंगेहाथ पकड़ा; सारण का एसआई निलंबित

    पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) अरविंद कुमार को अपने आवासीय मकान में शराब पार्टी करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।एकमा सदर दो के एसडीपीओ राजकुमार और जनता बाजार थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की।छापामारी के क्रम में पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार वहां नहीं पाये गये पर तीन व्यक्ति उपस्थित पाये गये।

    By Amritesh Kumar Edited By: Akshay Pandey Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:24 AM (IST)
    Hero Image
    सारण में शराब पार्टी करते दारोगा निलंबित(सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले के जनता बाजार थाना के पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) अरविंद कुमार को अपने आवासीय मकान में शराब पार्टी करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष ने जनता बाजार थाना द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर इन्हें निलंबित किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि 28 जून की रात पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि जनता बाजार थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार  दयालपुर दंदारपुर रोड स्थित ज्योति लाल सोनी के जिस मकान में रहते हैं। वे वहां  शराब  पार्टी कर रहे हैं। इस सूचना के बाद एकमा सदर दो के एसडीपीओ राजकुमार और जनता बाजार थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की।

    इस  छापेमारी में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें दो लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई।  गिरफ्तार लोग रोहतास जिले के चेतारी थाना क्षेत्र के सरैया निवासी चंदीप कुमार एवं चेतारी थाना क्षेत्र के टेकरी निवासी शिव शंकर साह के पुत्र राजकुमार गुप्ता है।

    गिरफ्तार लोग रोहतास जिले के रहने वाले

     छापामारी के क्रम में पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार वहां नहीं पाये गये पर तीन व्यक्ति उपस्थित पाये गये। पूछताछ के क्रम में उपस्थित व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि व लोग पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार के परिवार व गांव के है। बातचीत के दौरान शराब पीने की गंध इनके मुंह से आ रही थी। इसके बाद तीनों व्यक्तियों के शराब सेवन के संदर्भ में ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया तो तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। तत्पश्चात इनके विरूद्ध नियमानुसार उचित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया गया।

    एसआई मोबाइल स्विच आफ करते हैं फरार

    29 जून को भी पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को  पुलिस ने जनता बाजार के अन्य संभावित जगहों पर खोज-बीन किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उनके मोबाइल पर काल करके पुलिस संपर्क करने का प्रयास किया,लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार जनता बाजार थाना को बिना किसी सूचना दिये ही अपने कर्तव्य एवं आवास स्थल से अनुपस्थित है।

    जांच में प्रथम दृष्टया शराब पार्टी सही पाई गई

    पुलिस ने कहा कि इस घटना से स्वतः स्पष्ट होता है कि एसआई अरविंद कुमार पर प्रथम दृष्टया से यह सत्य प्रतीत होता है कि इनके द्वारा मद्यनिषेध कानून का उल्लंघन कर अन्य व्यक्तियों के साथ शराब पार्टी का आयोजन व सेवन कराया गया है।

    सात  दिनों के अंदर मांगा गया स्पष्टीकरण

    इस घटना के संबंध में जनता बाजार थाना द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष ने  पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से (29 जून 25) सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया एवं सात  दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

    गलत करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर होती रहेगी कार्रवाई

    एसएसपी ने कहा सारण  पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी  व कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने आम लोगों से भी इस तरह की घटना की सूचना  पुलिस प्रशासन को देने की अपील की है।