सारण में बीएड कालेज के छात्रों के टीचिग इंटर्नशिप का ब्योरा तलब
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा सिवान एवं गोपालगंज में संचालित शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सचिव के साथ गुरुवार को कुलपति डा.फारूक अली ने वर्चुअल बैठक की। इसमें शैक्षणिक सुधार को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने सभी बीएड महाविद्यालय के प्राचार्यों की मीटिग में कहा कि बीएड अंतिम वर्ष में अटैचमेंट फार टीचिग इंटर्नशिप के लिए जिन छात्रों को जो स्कूल अलाट किये गये हैं उनकी सूची जिलावार कल शाम तक निश्चित रूप से विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें जिससे कि विश्वविद्यालय आगे का कार्य प्रारंभ कर सके।

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सिवान एवं गोपालगंज में संचालित शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सचिव के साथ गुरुवार को कुलपति डा.फारूक अली ने वर्चुअल बैठक की। इसमें शैक्षणिक सुधार को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने सभी बीएड महाविद्यालय के प्राचार्यों की मीटिग में कहा कि बीएड अंतिम वर्ष में अटैचमेंट फार टीचिग इंटर्नशिप के लिए जिन छात्रों को जो स्कूल अलाट किये गये हैं, उनकी सूची जिलावार कल शाम तक निश्चित रूप से विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें, जिससे कि विश्वविद्यालय आगे का कार्य प्रारंभ कर सके।
विदित हो कि अब तक विश्वविद्यालय की तरफ से कभी भी 16 सप्ताह के इंटर्नशिप के लिए किसी ने चेक नहीं किया। कुलपति अब स्वयं विद्यालय में जाकर इंटर्नशिप कर रहे छात्रों के इंटर्नशिप के बारे में जानकारी लेंगे। कुलपति ने कहा कि शैक्षणिक सुधार के लिए जरूरी है कि जिन छात्रों को इंटर्नशिप के लिए विद्यालय आवंटित किया गया है वहां जाकर पठन-पाठन कर रहे हैं कि नहीं, इसकी जानकारी दें और विश्वविद्यालय भी इसे चेक करे। यह एकेडमिक सुधार के लिए अत्यावश्यक है।
इस अवसर पर समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिश्चंद्र, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह, आइटी सेल प्रभारी डा. धनंजय आजाद, टेक्निकल इक्सपर्ट गिरिधर गोपाल, विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व एवं सचिव मौजूद थे। जेपी विश्वविद्यालय के छात्रों को सर्टिफिकेट लेकर घूमने की मजबूरी होगी खत्म जागरण संवाददाता, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है। विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र अब आनलाइन होंगे। यह कार्य केंद्र सरकार की संस्था नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) करेंगी। उससे विश्वविद्यालय को करार करना होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर नैड(नेशलन एकेडमिक डिपोजिट) बनाया गया है। विश्वविद्यालय के छात्रों की सभी सर्टिफिकेट अपलोड किया जाएगा। इससे छात्र कहीं से भी अपने सर्टिफिकेट की कापी ले सकेंगे। यह फर्जीवाडा रोकने में भी बहुत हद तक कारगर होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालय प्रशासन को अपने यहां पढ़ने वाले पूर्व में पढ़कर प्रमाणपत्र ले चुके विद्यार्थियों की डिग्री को नैड में अपलोड करने को कहा है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर छात्रों की डिग्री आनलाइन करने को कहा है। उसके लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को नोडल अफसर बनाया जाएगा। नैड की वेबसाइट पर छात्रों की मार्क्ससीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट व प्रमाणपत्र अपलोड़ करना है। विश्वविद्यालय के छात्रों का रिकार्ड आनलाइन होने से सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा असानी से पकड़ा जाएगा। विद्यार्थियों को नौकरी लगने के बाद डिग्री की जांच को विश्वविद्यालय में भेजा जाता था, जिसमें देरी होती थी, लेकिन अब सर्टिफिकेट आनलाइन होने के बाद जांच करने में आसानी होगी। कंपनी के प्रबंधक आन लाइन प्रमाणपत्र की जांच कर लेंगे। इतना ही नहीं विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट गुम होने एवं और कही भी ले जाने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगी। वर्जन
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मिले निर्देशों को पालन करने की तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय के छात्रों का अंकपत्र एवं सर्टिफिकेट आनलाइन किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी।
डा. हरिश्चंद्र
जनसंपर्क पदाधिकारी
जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।