Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC Result 2023: छपरा के तरुण ने टॉप 10 में बनाई जगह तो रोहित ने हासिल की 33वीं रैंक; बनेंगे DSP और SDM

    By rajeev kumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 02:12 PM (IST)

    BPSC 67th Result 2023 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में छपरा के दो युवाओं ने परचम लहराया है। एक ओर रिविलगंज थाना क्षेत्र तरुण ने जहां बीपीएससी परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई तो वहीं दूसरी ओर मढ़ौरा के रोहित ने 33वीं रैंक हासिल की है। तरुण कुमार पाण्डेय का डीएसपी के पद पर चयन हुआ तो वहीं रोहित एसडीएम बनेंगे।

    Hero Image
    छपरा के तरुण ने टॉप 10 में बनाई जगह तो रोहित ने हासिल की 33वीं रैंक

    जागरण संवाददाता, छपरा। 67वीं बीपीएससी फाइनल प्रतियोगिता परीक्षा पास कर तरुण कुमार पाण्डेय ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। दसवीं रैंक प्राप्त करने वाले तरुण कुमार पाण्डेय डीएसपी पद के लिए चयनित हुए है।

    तरुण कुमार पाण्डेय सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोदना ब्रम्हटोली निवासी व भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वार्ड पार्षद शम्भूनाथ पाण्डेय एवं नन्दनी देवी के बेटे हैं।

    शनिवार को 67वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद तरुण कुमार पाण्डेय की परीक्षा में शानदार सफलता मिलने की सूचना मिलते ही घर-परिवार, सगे-संबधी, मित्र सहित पूरे गांव में हर्षित माहौल उत्पन्न हो गया।

    माता-पिता और दोस्तों को दिया सफलता का श्रेय

    तरुण कुमार पाण्डेय ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता और दोस्तों को दिया है। उन्होंने बताया कि मेरे बड़े भैया वरुण कुमार पाण्डेय (दिवंगत) की प्रेरणा का परिणाम है। भैया आज दुनिया में होते तो मेरे सफलता की खुशी दोगुनी होती। तरुण कुमार पांडेय ने युवाओं को सफल होने के लिए विशेष रूप से अध्ययन एवं संघर्ष करने का संदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि ब्लॉक की नौकरी करते हुए मैंने सुबह करीब दो घंटे एवं रात में चार घंटे पढाई करता था। विदित हो कि गत 66वीं बीपीएससी फाइनल परीक्षा पास कर तरुण कुमार पाण्डेय प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर आसीन थे। उस परीक्षा में उन्हें रैंक 87 मिली थी।

    मढ़ौरा के रोहित ने 33वीं रैंक हासिल की

    नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 निवासी लालबाबू प्रसाद का इंजीनियर बेटा रोहित कुमार ने बीपीएससी में सफलता प्राप्त की है। कोईरी टोला निवासी रोहित के पिता लालबाबू प्रसाद ने बताया कि रोहित ने बीपीएससी में 33वीं रैंक हासिल की है।

    इससे रोहित के एसडीएम बनने की खुशी है और घर के सदस्यों में उत्सव का माहौल है। ग्रामीण परिवेश में पढ़े-लिखे रोहित की सफलता की खबर पर सामान्य किसान परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा हैं।

    रोहित कुमार वर्तमान में पश्चिम बंगाल के इच्छापुर में बंदूक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। छह भाई बहनों में इकलौता बेटा रोहित कुमार अपने माता-पिता का पांचवां संतान हैं।

    यह भी पढ़ें: BPSC 67th Final Result 2023: बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी, टॉप-10 में 6 लड़कियां

    यह भी पढ़ें: BPSC 67th Final Result 2023: BPSC परीक्षा में किसान के बेटे ने मारी बाजी, इतनी रैंक लाकर SDM पद के लिए हुए चयनित