नगरा बीबी राम हाई स्कूल में रसीद नहीं देने पर छात्रों ने किया हंगामा
सारण। नगरा प्रखंड के बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा में बुधवार को मैट्रिक व इंटर का परीक्षा फार्म तथा नामांकन फार्म भरने के लिए आए छात्रों ने विद्यालय ...और पढ़ें

सारण। नगरा प्रखंड के बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा में बुधवार को मैट्रिक व इंटर का परीक्षा फार्म तथा नामांकन फार्म भरने के लिए आए छात्रों ने विद्यालय प्रशासन द्वारा ली जा रही राशि की रसीद की मांग की। रसीद नहीं देने पर छात्रों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया।
छात्र रोहित कुमार मांझी, अभिषेक कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, वैभव सिंह, पुतुल कुमार मिश्रा, सोनू कुमार, शमसेह आलम, पीयूष कुमार, अभिनव कुमार व अन्य ने कहा कि इस विद्यालय में कभी भी नामांकन तथा परीक्षा फार्म भरने के समय रसीद नहीं दी जाती है। मांगने पर शिक्षकों द्वारा कहा जाता है आप लोग रसीद प्राचार्य से मांगिए। वहीं, प्राचार्य भीड़ का बहाना बनाकर टालते रहे हैं।
इंटर के छात्र रोहित कुमार मांझी ने बताया कि दो दिन पूर्व इंटर की परीक्षा का फार्म भरने के बाद रसीद की मांग करने पर प्राचार्य द्वारा मेरी पिटाई की गई, जिससे सिर में काफी चोट आई है। इलाज नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जहां से डा. एसएन प्रसाद द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिए। रोहित कुमार ने कहा कि इसकी शिकायत डीईओ सारण से भी की गई है। स्कूल परिसर में हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर ओपी अध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह दलबल के साथ पहुंचे और छात्रों को समझाया।
प्राचार्य सबीब अंसारी ने कहा कि विद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक है। इस कारण उसी वक्त रसीद देना संभव नहीं है। इस पर ओपी अध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह समस्या आपकी है। राशि वसूलते ही छात्रों को रसीद देना उचित है। प्राचार्य सबीब अंसारी ने कहा कि साजिश के तहत छात्रों को भड़काया जा रहा है। कल से किसी भी तरह की राशि लेने पर रसीद उसी वक्त छात्रों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों तथा प्राचार्य के कक्ष में घुसकर कई छात्र हंगामा करते हैं, उनपर सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।