Bihar News: सोनपुर मेले में पहुंचे एक से बढ़कर एक पशु, 1.45 लाख में घोड़ा तो डेढ़ लाख रुपये में बिकी गाय, यहां जानें खासियत
सोनपुर में पशु मेला इस बार भी पशुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस वर्ष अभी तक पशुपालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक सबसे अधिक मूल्य एक लाख 45 हजार में घोड़ा एवं एक लाख 50 हजार में गाय की बिक्री हुई है। इसके अलावा घोड़ा सबसे कम दाम 11 हजार रुपए में भी बिका है।

अमृतेश, छपरा। हरिहर क्षेत्र पशु मेला इस बार भी पशुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर अलग-अलग राज्यों से आए घोड़ा, गाय, बैल एवं कुत्ता को देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है। इसमें देसी एवं विदेशी नस्ल के भी घोड़े एवं गाय हैं।
इस वर्ष अभी तक पशुपालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक सबसे अधिक मूल्य एक लाख 45 हजार में घोड़ा एवं एक लाख 50 हजार में गाय की बिक्री हुई है।
वहीं, घोड़ा सबसे कम दाम 11 हजार रुपए में भी बिका है। हालांकि मेले में एक लाख से 10 लाख रुपये तक के घोड़े मौजूद हैं, जबकि अभी तक सिर्फ मेले में एक लाख 50 हजार रुपए में एक ही गाय बिकी है।
देसी और विदेशी नस्ल के बहुत कम गाय
मेले में देसी और विदेशी नस्ल के बहुत कम गाय पहुंची हैं। पशु मेले में अभी तक सबसे महंगा कुत्ता 30 हजार रुपए में बिका है। सोनपुर मेले का घोड़ा बाजार गुलजार है। मेले में 1537 घोड़ा, 38 गाय एवं 200 बैल पहुंचा हुआ है।
पशुपालन विभाग के पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेले में शिविर लगाया गया है। घोड़ा बाजार में घोड़े का करतब देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है। घोड़ा बाजार में बीच-बीच में कच्ची सड़कों पर घोड़े सरपट दौड़ रहे हैं।
एशिया प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले में कई देसी-विदेशी नस्ल के घोड़े आए हैं। इनमें अरबी, मारवाड़ी, काबुल, मणिपुरी नस्ल के घोड़े हैं। उत्तर प्रदेश के इटावा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, पंजाब, राजस्थान, के घोड़े हैं। घोड़ों को काफी सजाया गया है। कई घोड़ों के पांवों में घुंघरू बंधी है। इन घोड़े के साथ लोग सेल्फी भी खूब ले रहे हैं।
सोनपुर मेला में अभी तक (05 दिसंबर) कितना घोड़ा, गाय व बैल बिका
पशु-आया- बिका-अधिकतम मूल्य- न्यूनतम मूल्य
घोड़ा -1537-386-1.42लाख -11हजार
गाय-38-02-1.5लाख -65हजार
भैस -04-01-1.10लाख
बैल-200-28-85हजार- 55हजार
बकरी -1200-250-25हजार -03हजार
कुत्ता-800-65-30हजार -03हजार
यह भी पढ़ें- शिक्षक की पिटाई से छात्रा हुई गंभीर, इलाज के लिए पटना किया गया रेफर
यह भी पढ़ें- पहले नौकरी का झांसा देकर ठगी...फिर कंपनी के संचालकों ने झारखंड की युवती को दो माह तक बनाए रखा बंधक, काटने की भी देते रहे धमकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।