Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सुबह 8:17 से 10:57 तक सूर्यग्रहण

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 Dec 2019 06:57 PM (IST)

    छपरा। आज सूर्यग्रहण लगने वाला है। इस ग्रहण को भारत समेत नेपाल पाकिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश भूटान चीन ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकता है। इस बार लगने वाले सूर्यग्रहण में 6 ग्रह सूर्य चंद्रमा शनि बुध बृहस्पति केतु एक साथ आ रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार इनके एक साथ होने से सूर्यग्रहण का प्रभाव लंबे समय तक रहने की उम्मीद हैं।

    आज सुबह 8:17 से 10:57 तक सूर्यग्रहण

    छपरा। आज सूर्यग्रहण लगने वाला है। इस ग्रहण को भारत समेत नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, चीन, ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकता है। इस बार लगने वाले सूर्यग्रहण में 6 ग्रह सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध, बृहस्पति, केतु एक साथ आ रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार इनके एक साथ होने से सूर्यग्रहण का प्रभाव लंबे समय तक रहने की उम्मीद हैं। सूर्य ग्रहण और सूतक लगने का समय

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रहण गुरुवार 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर खत्म होगा । अलग-अलग शहरों के हिसाब से सूर्य ग्रहण के शुरू और खत्म होने के समय में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। इस ग्रहण के लिए सूतक काल का प्रारंभ आज 25 दिसंबर की रात सवा आठ बजे से ही हो जायेगा। ग्रहण में क्या करें उपाय

    आमतौर पर ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता, इसलिए सूतक काल के दौरान खाने पीने की चीजों में तुलसी की पत्तियां डाल कर रखनी चाहिए, ताकि वे दूषित न हो सकें। वहीं, तुलसी के पत्तों को भी सूतक काल शुरू होने से पहले ही तोड़ कर रख लें। ग्रहण काल में ध्यान, मंत्र जाप आदि करना शुभ फलदायी होता है। सूर्य ग्रहण नहीं है शुभकारी

    ज्योतिषियों के अनुसार, ग्रहण से ठीक एक दिन पहले पौष माह में मंगल वृश्चिक में प्रवेश करने वाला है। यह स्थिति बड़े प्राकृतिक आपदा की ओर इशारा कर रही है। इस ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, ग्रहण के 3 से 15 दिनों के भीतर भूकंप, सुनामी और अत्यधिक बर्फबारी हो सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner